India News (इंडिया न्यूज), 35 Buffaloes Died In Karnal : हरियाणा के करनाल में एक साथ करीब 35 भैंसों के मरने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। आखिर ऐसा क्या कारण रहा, जिसके चलते इतनी बड़ी संख्या में भैसों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि करनाल के मेरठ रोड़ पर केमिकल का पानी पीने से इन भैंसों की मौत हुई है और ये भैंसें यमुना की साइड ले जा रहे पंजाब के पशुपालकों की थी। रास्ते में कर्नल के मेरठ रोड पर जब भैसों ने केमिकल का पानी पीया तो ये भैंसें एक के बाद एक गिरने लगी। इन भैंसों के मरने से पशुपालकों को लाखों रूपये का नुकसान हो गया। 35 Buffaloes Died In Karnal
35 Buffaloes Died In Karnal : थोड़ी के बाद एक के बाद एक भैंसे गिरने लगी
पशुपालकों ने जानकारी देते हुए बताया कि वह कई महीनों से करीब 70 भैंसों के साथ सफर कर रहे हैं और आज करनाल के मेरठ रोड़ से यमुना की साइड जा रहे थे। बीच रस्ते एक फैक्ट्री का पानी भैंसों ने पी लिया। जिसके थोड़ी के बाद एक के बाद एक भैंसे गिरने लगी।
कुछ ही देर बाद भैंसों के मुंह से झाग आने लगे और कुछ ही देर में करीब 35 भैंसों ने दम तोड़ दिया। पशुपालकों ने फैक्ट्री को दोषी ठहराया है। वहीं सूचना मिलते ही पशु चिकित्सकों और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पशु चिकित्सकों ने एक भैंस के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, जिससे ये पता चल सके की मौत किन कारणों से हुई है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। 35 Buffaloes Died In Karnal