India News (इंडिया न्यूज),  48th Mr. Haryana Bodybuilding Competition : हरियाणा की ऐतिहासिक नगरी पानीपत में प्रथम नवरात्रे के शुभ अवसर पर हरियाणा एमेच्योर बॉडीबिल्डिंग एवं फिटनेस एसोसिएशन व फिगर फिट जिम द्वारा 48वीं मिस्टर हरियाणा बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

अनिल विज का विपक्ष पर निशाना, बोले – ऐसा लगता है, यह जो ‘टूटा-फूटा विपक्ष’ है…यह तो ‘उल्टे बयान देने के लिए ही पैदा हुआ है’

48th Mr. Haryana Bodybuilding Competition : उद्घाटन युवा भाजपा नेता राहुल विज ने फीता काटकर किया

जानकारी देते हुए नार्थ इंडिया संगठन के जनरल सेक्रेटरी रमेश यादव(शेरू उस्ताद) एवं जिला पानीपत बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन संगठन के प्रधान शशि कपूर ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर पूरी टीम के साथ तन, मन, धन एवं पूरी लगन से इस प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कार्यक्रम का उद्घाटन युवा भाजपा नेता राहुल विज ने फीता काटकर किया।

48th Mr. Haryana Bodybuilding Competition : विधायक प्रमोद विज ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की

पानीपत शहरी माननीय विधायक प्रमोद विज ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इसके अतिरिक्त बतौर अतिथि के रूप में भाजपा के जिलाध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, कोमल सैनी के ससुर रामकुमार सैनी ने शिरकत की और कार्यक्रम की शोभा बढाने के लिए समाजसेवी सिध्दार्थ अहलावत, दीपक कुण्डू, भाजपा नेता संजय अग्रवाल, भाजपा पार्षद कमल अरोडा, भाजपा पार्षद सांची तनेजा, भाजपा पार्षद रोकी गहलोत, भाजपा पार्षद अशोक कटारिया, भाजपा पार्षद जयदीप अरोड़ा, भाजपा पार्षद नवल जिंदल, भाजपा पार्षद सुनील सोनी, समाजसेवी जोगिंदर स्वामी, राजेश माहबली भीम, मशहूर शायर व सूफी एंकर हेमंत वालिया सहित शहर के अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

एमडीयू रोहतक में 4-5 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा ‘हरियाणा फिल्म फेस्टिवल 2025’, सीएम सैनी होंगे मुख्य अतिथि  

48th Mr. Haryana Bodybuilding Competition : उद्देश्य : युवाओं को नशे से दूर रखने एवं अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रखना

शशि कपूर व शेरू उस्ताद ने बताया कि संगठन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखने एवं अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रखना है, इसी के चलते संगठन द्वारा हर साल इस प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहता है तथा खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए लाखों रुपए के नगद पुरस्कार एवं प्रथम विजेता को मोटरसाइकिल उपहार स्वरूप दी गई।

शशि कपूर व शेरू उस्ताद ने बताया कि विधायक प्रमोद विज व उनकी पूरी टीम हमेशा इस कार्यक्रम में हमारा भरपूर सहयोग करती है जिसके हमारी पूरी टीम उनका दिल से आभार व्यक्त करते है। जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी विक्रम ठाकुर ने बताया कि पूरे हरियाणा से 240 प्रतिभागियों ने विभिन्न भार वर्गों में भाग लिया। 48th Mr. Haryana Bodybuilding Competition

48th Mr. Haryana Bodybuilding Competition : जजों के पैनल द्वारा निष्पक्ष निर्णय द्वारा विजेता घोषित किए गए

जिसके अंतर्गत प्रत्येक भाग वर्ग के प्रथम विजेता को 5100 द्वितीय को 3100 तृतीया को 2100 चतुर्थ एवं पांचवें स्थान के बॉडीबिल्डर को 1500 रुपए नगद एवं सभी को मेडल, ट्रॉफी, और सर्टिफिकेट दिए गए। ओवरऑल में विजेता यमुनानगर के अमन रहे, जिनको नगद पुरस्कार मेडल ट्रॉफी एवं चमचमाती मोटरसाइकिल दी गई कार्यक्रम में हरियाणा एवं पंजाब से आए जजों के पैनल द्वारा निष्पक्ष निर्णय द्वारा विजेता घोषित किए गए।

इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संगठन के सदस्य रविंद्र यादव, संदीप शर्मा, नवीन सैनी, अजू राणा, तरुण शर्मा जीम, डॉ राजपाल सिंह, दीपक बावा, राहुल सेठी, उदय खन्ना, अनुज शर्मा, राजन सिंह मलहोत्रा, सुमित चावला, सुधीर यादव, संग्राम चौहान, मानिक भराड़ा, राजेश वर्मा, मुनीश यादव ने संगठन का भरपूर समर्थन दिया। 48th Mr. Haryana Bodybuilding Competition

हरियाणा देश का नंबर 1… Amit Shah के इस बयान पर भड़क उठे हुड्डा, 56 इंच का हुआ CM सैनी का सीना

गुरुग्राम पुलिस की एस्कॉर्ट गार्द में लापरवाही, तीन सिपाही सस्पेंड, आखिर किस कारण गिरी गाज

देश के इस मंदिर में हर रात प्रकट होते हैं बजरंगबली! दर्शन से ही मंत्रमुग्ध हो जाते हैं भक्त, अलौकिक नजारा देख यकीन करना हो जाएगा मुश्किल