-
विभाग ने प्रपोजल तैयार कर मुख्यालय को भेजा
-
जिलेभर में 142608 लोगों की स्क्रीनिंग कर चुका है विभाग, 560 से अधिक मरीजों की चल रही है दवा
India News (इंडिया न्यूज), Sirsa TB : सिरसा के कदम टीबी मुक्त अभियान की तरफ लगातार बढ़ रहे हैं। इसके चलते बीते वर्ष 7 ग्राम पंचायत टीबी मुक्त स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड में दर्ज थी। अब इनका आंकड़ा बढ़कर 55 तक पहुंच गया है। इन पंचायतों को सम्मानित करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने इनका प्रपोजल तैयार कर मुख्यालय को भेज दिया है। खास बात है कि इन पंचायतों में 7 ऐसी पंचायत ऐसी हैं, जो लगातार दूसरी बार सम्मानित होंगी। इन गांवों में कोई भी टीबी का मरीज सामने नहीं आया। अब स्वास्थ्य विभाग ने 55 ग्राम पंचायतों को सम्मानित करने का प्रपोजल तैयार कर स्वास्थ्य मुख्यालय को भेज दिया है। इनमें से 48 नई ग्राम पंचायत शामिल हैं।
जल्द स्वास्थ्य विभाग कार्यक्रम करेगा आयोजित
मुख्यालय से इन पंचायतों को टीबी मुक्त पंचायत की मंजूरी मिल गई है। जल्द ही स्वास्थ्य विभाग कार्यक्रम आयोजित कर इन ग्राम पंचायतों को सम्मानित करने का काम करेगा। बता दें कि टीबी मुक्त ग्राम पंचायत बनने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मापदंड भी तय किए हैं। इसके अनुसार एक हजार जनसंख्या पर कम से कम 30 सैंपल। गांव में एक हजार जनसंख्या पर टीबी के मरीजों की संख्या शून्य हो या फिर एक मरीज हो।
गांव में मिले टीबी के मरीजों का ट्रीटमेंट रेट 100 प्रतिशत हो। पूर्व में आए कुल टीबी मरीजों में से 62 प्रतिशत का सीबी नॉट टेस्ट करवाया गया हो। टीबी मरीजों को निक्षय पोषण योजना के तहत एक हजार रुपये प्रतिमाह दिए गए हों। तलाशे गए सभी टीबी मरीजों को पोषण स्पोर्ट किट दी गई हो।
अब जिले की 55 ग्राम पंचायतों का विश्व टीबी दिवस पर सम्मान होगा। अभी तक कार्यक्रम का शेड्यूल नहीं आया है। इसके चलते जिला स्तरीय कार्यक्रम में पंचायतों को बुलाकर सम्मान देते हुए महात्मा गांधी का स्टेच्यू व सर्टिफिकेट दिया जाएगा। गौरतलब है कि सरकार ने 2025 के अंत तक जिले को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है।
तीसरी बार महात्मा गांधी की गोल्ड की प्रतिमा दी जाएगी
पहली बार सम्मान पाने वाली ग्राम पंचायतों को ब्रॉन्ज और दूसरी बार सम्मान पाने वाली ग्राम पंचायतों को सिल्वर की महात्मा गांधी की प्रतिमा व प्रशंसा पत्र दिया जाएगा। ऐसे में अगर यह पंचायत लगातार तीसरी बार भी टीबी मुक्त श्रेणी में आएंगी तो उन्हें महात्मा गांधी की गोल्ड की प्रतिमा दी जाएगी।
500 रुपये प्रति माह डाइट राशि दे रही सरकार
टीबी की बीमारी के न बढ़े मरीज, इसी उद्देश्य से विभाग ने यह कार्यक्रम शुरू किया है। विभाग टीबी की जांच के लिए करीब 142608 लोगों की स्क्रीनिंग कर चुका है। जिले में इस समय टीबी के 560 एक्टिव मरीज हैं। इन मरीजों को विभिन्न संगठनों की ओर से गोद भी लिया गया है। इसके तहत सरकार इन्हें 500 रुपये प्रति माह डाइट की राशि भी दे रही है। चिह्नित किए गए लोगों के टीबी के संदर्भ में सैंपल भी लिए गए हैं।
जिले में हैं टीबी के 560 मरीज
टीबी मुक्त हुए गांवों में अभी तक संक्रमित मरीज सामने नहीं आए हैं। वहीं, यदि विभाग को जांच में यह लोग टीबी पॉजिटिव मिलते हैं तो उपचार भी शुरू किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग फेफड़ों में टीबी मिलने वाले मरीज के संपर्क में आए लोगों की जांच करेगा। फेफड़ों की टीबी के मरीज से संपर्क में आए व्यक्ति के शरीर में कीटाणु जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में अब तक 560 टीबी के संक्रमित केस सामने आ चुके हैं।
ये बोले स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोयल
सिरसा के जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. प्रतीक गोयल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि जिले को टीबी मुक्त किया जाए। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी मुक्त पंचायत अभियान के तहत राज्य टीम को जिले की 55 पंचायतों के नाम भेजे गए थे, जिन्हें चयनित कर लिया गया है। जल्द ही कार्यक्रम आयोजित कर इन पंचायतों को सम्मानित करने का काम किया जाएगा।
कालक से विधायक शक्ति रानी शर्मा बोेलीं- हरियाणा बजट प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला