India News (इंडिया न्यूज),Haryana News: हरियाणा के पंचकूला शहर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है, दरअसल, यहाँ एक परिवार के सात सदस्यों की लाशें एक ही खड़ी कार में मिली हैं। इस घटना ने बुराड़ी वाले कांड को याद दिला दिया, यहाँ भी एक परिवार ने साथ आत्महत्या कर ली थी। वहीँ पंचकूला पुलिस का कहना है कि, यह सामूहिक आत्महत्या का मामला लग रहा है। उत्तराखंड के देहरादून से ताल्लुक रखने वाला यह परिवार पिछले कुछ समय से चंडीगढ़ में रह रहा था।

Aaj Ka Mausam: दिल्ली से लेकर यूपी बिहार तक…बारिश-आंधी तूफान से बदलेगा मौसम का मिजाज, चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत

एक कार में मिली 7 लाशें

सोमवार रात 10 बजे पंचकूला के सेक्टर 27 में एक खाली प्लॉट में यह कार खड़ी देखी गई है। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और जब कार के अंदर देखा तो दंग रह गई। उसमें बच्चे, महिलाएं और पुरुष बेहोश पड़े थे। जब कार खोली गई तो उसमें सवार ज्यादातर सदस्यों की मौत हो चुकी थी। मृतकों में 12-13 साल की दो लड़कियां, 14 साल का एक लड़का, उनके माता-पिता और दादा-दादी शामिल हैं।

इस वजह से की आत्महत्या

पुलिस का कहना है कि, परिवार के सभी 7 सदस्यों ने जहर खा लिया था। कार में बच्चों के स्कूल बैग, खाने-पीने का सामान और बाकि सामान भी मिला है। जानकारी के मुताबिक प्रवीण का परिवार भारी कर्ज के बोझ तले दबा हुआ था। उसने टूर एंड ट्रैवल का बिजनेस शुरू किया था, लेकिन यह बिजनेस फेल हो गया। वहीँ बताया जा रहा है कि, देहरादून निवासी प्रवीण मित्तल अपने परिवार के साथ पंचकूला के बागेश्वर धाम में धीरेंद्र शास्त्री की हनुमान कथा में शामिल होने आए थे। सत्संग खत्म होने के बाद देहरादून लौटने से पहले उन्होंने सामूहिक आत्महत्या का यह खतरनाक कदम उठाया। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, वहीँ अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

हरियाणा ने ‘इस मामले’ में राष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर अपनी मजबूत स्थिति रखी बरकरार, प्रगति डैशबोर्ड पर लगातार शत-प्रतिशत अंक हासिल किए