India News (इंडिया न्यूज), Congress MP Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि फसली ऋण पर 07 फीसदी ब्याज वसूलने का नया फरमान किसानों पर भाजपा सरकार का नया अत्याचार है। ये भाजपा सरकार अन्नदाताओं पर और कितना कहर ढाएगी। यह ताज़ा आदेश अन्नदाता किसानों के साथ क्रूर मज़ाक है।

किसान पहले ही मौसम की मार, महंगी खेती, और मंडियों की अव्यवस्था से जूझ रहा है। ऐसे में उस पर ब्याज की तलवार चलाना न केवल अमानवीय है, बल्कि सरकार की किसान विरोधी सोच को उजागर करता है। अगर सरकार वाकई किसान हितैषी है तो उसे यह आदेश तत्काल प्रभाव से वापस लेना चाहिए। भाजपा सरकार को याद हो कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने फसली ऋण पर ब्याज माफ किया था। Congress MP Selja

Congress MP Selja : कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में किसानों को सम्मान और सहारा देने का काम किया था

मीडिया को जारी बयान में सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि शायद भाजपा सरकार को याद होगा अगर नहीं है तो याद करना होगा कि पूर्व में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में किसानों को राहत देते हुए फसली ऋण पर ब्याज माफ किया गया था। किसानों को सम्मान और सहारा देने का काम किया गया। पर भाजपा सरकार लगातार किसानों को कर्ज के बोझ तले दबा रही है। इतना ही नहीं, वर्तमान भाजपा सरकार में व्यापारियों को भी 10 से 12 प्रतिशत की भारी ब्याज दर पर ऋण दिया जा रहा है। इससे व्यापारियों की कमर टूट रही है। Congress MP Selja

भाजपा सरकार आम जनता की नहीं, बल्कि चंद पूंजीपतियों की हितैषी

महंगाई और मंदी के इस दौर में जब व्यापार पहले ही संकट में है, तब सरकार का यह रवैया उन्हें आर्थिक रूप से और भी अधिक कुचल रहा है। प्रदेश में किसानों और व्यापारियों दोनों पर दोहरी मार पड़ रही है। एक ओर फसली ऋण पर 7 प्रतिशत ब्याज, दूसरी ओर व्यापारिक ऋण पर दो अंकीय ब्याज दरें। यह साफ दर्शाता है कि भाजपा सरकार आम जनता की नहीं, बल्कि चंद पूंजीपतियों की हितैषी है।

Congress MP Selja : व्यापारिक ऋणों पर ब्याज दरें यथासंभव कम की जाएं

सांसद कुमारी सैलजा ने सरकार से अनुरोध किया है कि फसली ऋण पर सात प्रतिशत ब्याज का निर्णय तुरंत वापस लिया जाए, किसानों को राहत देने के लिए ब्याज माफ किया जाए, जैसा कांग्रेस सरकार में हुआ था, व्यापारिक ऋणों पर ब्याज दरें यथासंभव कम की जाएं ताकि लघु और मध्यम व्यापारी राहत महसूस कर सकें, कांग्रेस हमेशा किसानों, मजदूरों और व्यापारियों के साथ खड़ी रही है और आगे भी उनका संघर्ष मजबूती से जारी रहेगा।

ब्याज 07 प्रतिशत करने के फैसले का विरोध कांग्रेस की ओर से जारी रहेगा

सांसद ने भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि फसली लोन पर ब्याज 07 प्रतिशत करने के फैसले का विरोध कांग्रेस की ओर से जारी रहेगा। कुमारी सैलजा ने कहा कि फसली ऋण पर ब्याज सात प्रतिशत बढ़ाना अन्नदाता के साथ सीधी लूट है।

कुमारी सैलजा ने कहा कि स्वयं को किसान हितेषी होने का दावा करने वाली भाजपा सरकार एक के बाद एक कर किसान विरोधी फैसले लागू कर रही है, इससे भाजपा का असली चेहरा जनता के सामने आ गया है, भाजपा कहती कुछ और करती कुछ है। जुमलेबाज सरकारी को पूंजीपतियों के हितों की रक्षा के बजाए आम आदमी और देश के अन्नदाता के बारे में सोचना चाहिए। Congress MP Selja

‘पूरे मुस्लिम समुदाय को रिप्रेजेंट नहीं करते याचिकाकर्ता’, Waqf Act पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकार ने दी ये दलील