India News (इंडिया न्यूज), 9 Year Old Child Committed Suicide : हरियाणा के रेवाड़ी के सनसिटी स्थित बीपीएल फ्लैट्स में एक 9 वर्षीय बच्चे द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त बच्चों के माता काम पर गए हुए थे और घर पर तीन बच्चे थे। दो भाई बहनों की आपस में लड़ाई हुई और उसे बाद बच्चे ने कमरा अंदर से बंद कर आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा लिया। 9 Year Old Child Committed Suicide

9 Year Old Child Committed Suicide : 9 वर्षीय कृष्णा का अपनी बड़ी बहन से किसी बात पर झगड़ा हो गया

जानकारी मुताबिक सुरेश कुमार जो कि मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले के निवासी है और अभी अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रेवाड़ी की सनसिटी कॉलोनी में रह रहा है। सुरेश और उसकी पत्नी मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। 28 जून की सुबह भी दोनों रोजाना की तरह अपने-अपने गए हुए थे और घर पर उनके तीनों बच्चे अकेले थे। बताया जा रहा है कि दोपहर में 9 वर्षीय कृष्णा का अपनी बड़ी बहन से किसी बात पर झगड़ा हो गया।

कृष्णा की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

जिसके बाद वह चुपचाप एक कमरे में चला गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। बहन ने सोचा भाई रो कर सो गया होगा, लेकिन शाम को जब सुरेश काम से घर लौटे और बेटा कहीं कृष्णा दिखाई नहीं दिया, तो उन्होंने बेटी से उसके बारे में पूछा। बेटी ने बताया कि वह कमरे में है, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। जब परिवार ने खिड़की से झांका तो देखकर सन्न रह गया, क्योंकि अंदर कृष्णा मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। कृष्णा की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। 9 Year Old Child Committed Suicide

लिबर्टी शूज ने कर दिखाया कमाल…करवाया सात सौ साल पुरानी ऐतिहासिक झील को रीजनरेट, सतपुला पार्क और झील का किया कायापलट