India News (इंडिया न्यूज), A Farmer Burnt Alive In Panipat : हरियाणा के पानीपत जिले के गांव निजामपुर में अपने खेत में गए किसान बिजेंद्र (55) की जलने से मौत हो गई। दरअसल किसान का एक बिल्डर कंपनी से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और एक दिन पहले कंपनी ने ट्यूबवेल को उखाड़ दिया था जिसकी शिकायत थाना सैक्टर 13-17 पुलिस को दी गई थी।

पुलिस ने कंपनी को वहां पर काम न करने की हिदायत दी थी लेकिन उसके बाद भी कंपनी ने किसान के खेत में लगे ट्यूबवेल को तहस-नहस कर दिया और उसके कनेक्शन की तार भी काट दी। वहीं मृतक ने मरने से पहले बयान दिया है कि उस पर कंपनी के 3-4 बाउंसरों ने पेट्रोल डालकर आग लगाई है। A Farmer Burnt Alive In Panipat

A Farmer Burnt Alive In Panipat : मामला कोर्ट में विचाराधीन हो गया

पुलिस को दी शिकायत में मृतक के बेटे रोहित ने बताया कि उनके गांव निजामपुर में पुराने खेत हैं। 1996 में उसके पिता ने परिवार के ही नफे सिंह के बड़े भाई से यह जमीन खरीदी थी जिसकी रजिस्ट्री और अन्य सभी दस्तावेज भी उसके पिता के नाम पर हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि साल 2024 में तहसीलदार ने मौके की निशानदेही की और पिछले हिस्से का मालिक उसके पिता को बताया। इतना ही नहीं, 6 माह के भीतर प्रशासन और पुलिस ने निशानदेही के आधार पर जमीन को कंपनी के नाम कर कब्जा दिलवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी, लेकिन उसके पिता ने हाईकोर्ट की शरण ली और मामला कोर्ट में विचाराधीन हो गया। A Farmer Burnt Alive In Panipat

A Farmer Burnt Alive In Panipat : कंपनी के कर्मचारी उसके पिता को परेशान कर रहे थे

मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के बावजूद भी कंपनी के कर्मचारी उसके पिता को परेशान कर रहे थे। रोहित ने आरोप लगाते हुए बताया कि पिता का फोन आने के बाद वह परिवार के लोगों के साथ खेत पर पहुंचा तो कंपनी के लोग उसके पिता के साथ मारपीट कर रहे थे।

जब तक वह मौके पर पहुंचा वे उसके पिता पर तेल डालकर और फिर आग लगाकर भाग गए थे। वह पिता को दिल्ली के अस्पताल में ले गया जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। डी.एस.पी. सतीश वत्स ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। A Farmer Burnt Alive In Panipat

एचपीपीसी की बैठक में अंबाला छावनी के विकास के लिए लगभग 56 करोड़ रुपए की राशि मंजूर, मंत्री विज बोले- इस राशि से बिजली और अस्पताल की व्यवस्थाओं में होगा सुधार