India News (इंडिया न्यूज), Illegal Mining : जिले में अवैध रूप से खनन का करने वाले माफिया को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उपायुक्त डॉक्टर विरेंदर कुमार दहिया ने बताया कि अवैध खनन का कार्य करने वालों के खिलाफ पूरी सख्ती बरती जा रही है। जहां पर भी अवैध खनन की संभावनाएं नजर आती है तुरंत कार्रवाई के लिए पुलिस विभाग और खनन विभाग की टीम पहुंच जाती है व आवश्यक कार्रवाई करती है।
उपायुक्त डॉक्टर विरेंदर कुमार दहिया ने बताया कि रात्रि के वक्त पुलिस विभाग की टीम को सूचना मिली की राणा माजरा गांव के पास अवैध रूप से मिट्टी का ट्रैक्टर ट्राली भरकर लाया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लिया व विभाग की टीम द्वारा इसे कार्यवाही करते हुए चीज कर दिया गया। Illegal Mining
Illegal Mining : विभाग की टीमों को और सख्ती बरतनी चाहिए
उपायुक्त ने कहा कि अवैध रूप से खनन का कार्य करने वाले स्वयं को व समाज को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसी अवैध माफिया के खिलाफ प्रशासन अभियान चलाए हुए हैं। विभाग की टीमों को और सख्ती बरतनी चाहिए। जांच के और प्रयास करनी चाहिए तभी जाकर जिले में अवैध खनन का कार्य करने वालों पर शिकंजा कसेगा। जिला खनन अधिकारी निरंजन ने बताया कि राणा माजरा गांव के पास अवैध रूप से खनन करने वाले के खिलाफ 2 लाख 15 हजार का जुर्माना किया गया है व ट्रैक्टर को सीज कर दिया गया है। Illegal Mining
खनन विभाग की टीम संयुक्त रूप से अवैध खनन का कार्य करने वालों पर शिकंजा कस रही
जिला खनन अधिकारी ने बताया कि जिले में अवैध खनन का कार्य करने वालों की खिलाफ जहां भी संभावना होती है, टीम वहां पहुंचकर एक्शन लेती है। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग की व खनन विभाग की टीम संयुक्त रूप से अवैध खनन का कार्य करने वालों पर शिकंजा कस रही है। इस कार्य को अंजाम देने में सब इंस्पेक्टर संदीप के अलावा नरेश, अनिल और सिकंदर की अहम भूमिका रही। Panipat News