India News (इंडिया न्यूज), Brahma Kumaris Retreat Center Panipat :  ब्रह्माकुमारीज़ संस्था द्वारा संचालित ज्ञान मानसरोवर रिट्रीट सेंटर, थिराना में एक भव्य “अभिनंदन समारोह” का आयोजन किया गया। यह समारोह हाल ही में निर्वाचित हुए नगर के महापौर एवं पार्षदों के सम्मान में आयोजित किया गया, जिसमें नगर प्रशासन से जुड़े कई प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।

झज्जर जिले के बेरी में महाभारतकालीन मां भीमेश्वरी देवी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, पांडवों और बाबा शाम की कुलदेवी हैं माता भीमेश्वरी देवी

Brahma Kumaris Retreat Center Panipat : नगर की महापौर कोमल सैनी विशेष रूप से उपस्थित रहीं

इस गरिमामयी अवसर पर नगर की महापौर कोमल सैनी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उनके साथ-साथ नगर के विभिन्न वार्डों से निर्वाचित पार्षद वार्ड 1 से सुरेंद्र परूथी, वार्ड 3 से अनिल बजाज, वार्ड 7 से अशोक कटारिया, वार्ड 9 से नवल जिंदल, वार्ड 14 से अजीत कुमार, वार्ड 15 से अमित नारंग, वार्ड 16 से अनु शर्मा, वार्ड 21 से संजीव दहिया, वार्ड 22 से रॉकी की गहलोत एवं वार्ड 25 से मनजीत कौर ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

 

Brahma Kumaris Retreat Center Panipat

सच्चा नेतृत्व वहीं होता है जो आत्मा के मूल्य, नैतिकता और सेवा की भावना से जुड़ा हो

कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान मानसरोवर रिट्रीट सेंटर के निदेशक बीके भारत भूषण के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने कहा,सच्चा नेतृत्व वहीं होता है जो आत्मा के मूल्य, नैतिकता और सेवा की भावना से जुड़ा हो। जब जनप्रतिनिधि ईश्वरीय ज्ञान और मूल्यों को जीवन में अपनाते हैं, तो वे न केवल सफल होते हैं, बल्कि समाज को एक नई दिशा भी दे पाते हैं। Brahma Kumaris Retreat Center Panipat

Brahma Kumaris Retreat Center Panipat : समय के महत्व को समझना बहुत जरूरी

महापौर कोमल सैनी ने अपने वक्तव्य में कहा कि समय के महत्व को समझना बहुत जरूरी है। जो इंसान समय के मूल्य को जानता है, वह वास्तव में मूल्यवान बन जाता है। नगर प्रशासन में कार्य करते हुए समय का सही प्रयोग ही हमें जनता की सेवा में आगे बढ़ाता है। Brahma Kumaris Retreat Center Panipat

Brahma Kumaris Retreat Center Panipat

आज का युग नैतिक नेतृत्व की मांग कर रहा : बीके सरला दीदी

इस अवसर पर पानीपत सर्कल इंचार्ज बीके सरला दीदी ने भी मंच से अपने विचार प्रकट करते हुए सभी पार्षदों एवं महापौर को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “आज का युग नैतिक नेतृत्व की मांग कर रहा है, जहां सेवा, सादगी और संयम प्रधान हों। ब्रह्माकुमारी संस्था हर जनप्रतिनिधि को आंतरिक रूप से सशक्त करने हेतु सदैव तत्पर है।”समारोह में सभी जनप्रतिनिधियों का पटका पहनाकर, पुष्पगुच्छ भेंट कर तथा ईश्वरीय सौगात प्रदान कर भव्य रूप से सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान आध्यात्मिक संगीत, मेडिटेशन तथा सौहार्द्रपूर्ण संवाद ने सभी उपस्थित लोगों के मन को छू लिया। कार्यक्रम में मंच का संचालन बीके सुनीता बहन ने किया। Brahma Kumaris Retreat Center Panipat

सांसद कुमारी सैलजा ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कहा – 100 शहर ‘स्मार्ट सिटी’ बने नहीं और केंद्र ने कर दिया ‘स्मार्ट सिटी मिशन’ बंद