इंडिया न्यूज़, गुरुग्राम।
के एक मकान में ग्रेनाइट बम (Bomb) मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया है। जानकारी मिलते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंचे बम निरोधी दस्ते (anti-bomb squad) ने बम (Bomb) को डिफ्यूज कर दिया है। सोमवार को सीएनजी पंप पर तीन लोगों की हत्या के बाद आसपास के मकानों व पार्क की सीआईए पुलिस की ओर से तलाशी ली जा रही थी। इस दौरान पंप के ठीक पीछे इस खंडहर नुमा मकान की तलाशी ली गई, जहां बम (Bomb) मिला।

पुलिस महानिदेशक गुरुग्राम में ही हैं और पुलिस पासआउट परेड में शामिल होने आई हैं। उनके साथ ही कार्यक्रम में अन्य अधिकारी भी मौजूद हैं। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। डीसीपी गुरुग्राम वीरेंद्र विज ने कहा कि एक खाली घर में विस्फोटक और गोला-बारूद होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया है।

Also read: UP पुलिस का खौफ : Crime को तौबा कर हिस्ट्रशीटर जोत रहे खेत, तो कुछ पुजारी बनकर बजा रहे मंदिर की घंटी

17 फरवरी को दिल्ली के एक घर से मिला था Bomb:
दिल्ली के शाहदरा जिले के पुरानी सीमापुरी स्थित एक मकान में 17 फरवरी की दोपहर बैग में मिले आईईडी Bomb को एनएसजी ने अपने कब्जे में ले लिया। दरअसल दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी में 14 जनवरी को मिले आईईडी की जांच के सिलसिले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल चार युवकों की तलाश में पुरानी सीमापुरी पहुंची थी। जहां, संदिग्ध युवक तो गायब मिले, लेकिन बंद कमरे को तोड़कर उसकी तलाशी में एक बैग में आईईडी मिला।

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube