India News (इंडिया न्यूज), A minor boy and a girl committed suicide : बुधवार को सुबह के समय पानीपत रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के आगे कूदकर एक 19 वर्षीय युवक और 16 वर्षीय किशोरी ने खुदकुशी कर ली। युवक और किशोरी 9 जून की शाम से घर से लापता थे और बुधवार को दोनों के शव पानीपत रेलवे लाइन पर मिले।
मामले की सूचना जी.आर.पी. को मिलने के बाद मौके पर पहुंची और उनके परिजनों को सूचित किया जिससे परिजन भी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने युवक की शिनाख्त गौरव और किशोरी निवासी रायपुर जाटान के रूप की। A minor boy and a girl committed suicide
A minor boy and a girl committed suicide : दोनों के शवों को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया
किशोरी के परिजनों ने युवक के खिलाफ बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का केस करनाल के मूनक थाने में दर्ज करवाया था, जिससे पुलिस भी दोनों को ढूंढ रही थी। जी.आर.पी. ने दोनों के शवों को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
जी.आर.पी. के जांच अधिकारी सब-इंस्पेक्टर सुरेंद्र ने बताया कि सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे। लड़के के पास एक मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिस पर उसकी पहचान होने के बाद परिजनों से भी संपर्क किया गया। लड़के की मां सुनीता ने बताया कि उसने करीब अढ़ाई महीना पहले ही लड़के के लिए रिश्ता देखा था। A minor boy and a girl committed suicide