India News (इंडिया न्यूज), A Newborn Baby Found Dead : पानीपत जिले के गांव लोहारी में औसर रोड़ रजवाहे की पुलिया के पास वीरवार को एक नवजात शिशु मिलने से सनसनी फैल गई है। लोहारी के सरपंच की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नवजात शिशु को कब्जा में लेकर पानीपत नागरिक अस्पताल में भिजवा कर नवजात शिशु को फेंकने वाली कलयुगी मां की तलाश शुरू कर दी है। लोहारी के सरपंच पवन ने पुलिस को शिकायत दे कर वह लोहारी गांव का सरपंच है। A Newborn Baby Found Dead
A Newborn Baby Found Dead : कपड़ों में लिपटे हुए पुलिया के पास पड़ा देखा नवजात शिशु
वीरवार को सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर वह गांव से बाहर औसर रोड पर खेतों की तरफ घूमने गया था। औसर रोड पर रजवाहे की पुलिस के पास उसने एक नवजात शिशु को मृत अवस्था में कपड़ों में लिपटे हुए पुलिया के पास पड़ा देखा नवजात शिशु लड़का था। उन्होंने मामले की सूचना इसराना पुलिस को दी। सरपंच पवन की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात शिशु के शव को कब्जे में ले कर पानीपत के सरकारी अस्पताल भिजवा कर पोस्टमार्टम करवा दिया है। सरपंच के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। A Newborn Baby Found Dead