India News(इंडिया न्यूज़), Devi lal Chautala: पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की प्रतिमा के अपमान और वीडियो वायरल पर बवाल मच गया है। जिला के गांव धनाना में कुछ युवकों ने प्रतिमा के ऊपर चढ़कर रील बनाई। रील में एक युवक प्रतिमा के कंधे पर चढ़कर नाच रहा है। इनमें से एक युवक वीडियो भी बना रहा था। इस रील के बैकग्राउंड में हरियाणवी गाना लगाया गया है। इस घटना पर नाराजगी जताते हुए भिवानी इकाई के जेजेपी पदाधिकारीयों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाकर युवकों पर कार्रवाई की मांग की है।

  • अब माफ़ी मांग रहा युवक
  • किसान हुए आहत

पाकिस्तान में बैठी इस हसीना ने भारत के इस शख्स का घुमाया सिर, अपने ही देश से कर ली गद्दारी, इस तरह बेच डाली खुफिया जानकारी

अब माफ़ी मांग रहा युवक

बता दें कि इस घटना का वीडियो सामने आते ही चौटाला परिवार नाराज हो गया है। चौधरी देवीलाल के पड़पोते JJP नेता दिग्विजय चौटाला ने सिरसा के SP को शिकायत देकर कार्रवाई करने की मांग की है। दिग्विजय ने कहा कि आने वाले समय में पंचायत कर इस पर फैसला किया जाएगा। यह भी बताते चलें कि रील बनाने वाले युवक और उसके परिवार का हाथ जोड़कर माफी मांगने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। उसने कहा कि मैं ताऊ देवीलाल के बारे में नहीं जानता था। उससे गलती हुई है। उसने चौधरी देवीलाल-अमर रहे के नारे भी लगाए। उसके परिजनों से भी माफी मांगी है।

एक ही परिवार से न सिर्फ 1 बल्कि तीन बच्‍चों ने पास कर डाली नीट परीक्षा, लोगों ने नामकरण कर कहां- ‘डॉक्‍टर फैमिली’

किसान हुए आहत

वही जेपीपी पदाधिकारियों ने बताया कि अपमान का यह मामला भिवानी के गांव धनाना से सामने आया है । जोकि बेहद निंदनीय है और आमजन की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। ऐसे में पुलिस से मांग करते है कि युवकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में महापुरुषों का अपमान न हो। वहीँ किसान भी युवक की इस हरकत से भड़के हुए हैं । और ताऊ देवीलाल की मूर्ति के अपमान को लेकर आवाज उठा रहे हैं।

होली के दिन वारदातों से दहला हरियाणा, 60 से ज्यादा घायल, कई लोगों की हुई मौत, हॉस्पिटल में मची चीख-पुकार