India News (इंडिया न्यूज), Nuh Car Fire Incident : नूंह में दिल्ली-अलवर रोड पर एक चलती  कार में आग लगने की सूचना सामने आई है। गनीमत रही कि कार सवार समय रहतेे कूद गए वर्ना एक बड़ा हादसा हो सकता था। घटना शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे अड़बर चौक के समीप की बताई जा रही है।

Nuh Car Fire Incident : आग लगने से सड़क पर लगा जाम

आग लगने की सूचना पाकर मौके पर घटनास्थल पर शहर थाना पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी भी पहुंच गए। लेकिन तब तक पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई। आग लगने से सड़क पर जाम की स्थिति बन गई, जिसके बाद नूंह शहर थाना प्रभारी नरेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला जिससे जाम जल्दी ही खुल गया। फिलहाल आग के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

Haryana Weather News Today: तपती गर्मी में इंद्रदेव होंगे मेहरबान, हरियाणा के इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने दे दी राहत की खबर

गाड़ी में सवार होकर जा रहे थे दो लोग

जानकारी के अनुसार जुगल पुत्र नागपाल निवासी नूंह अपने एक साथी को अपनी कीया सेल्टोस कार में सवार होकर कहीं जा रहा था। जब वह दिल्ली अलवर रोड पर अड़बर चौक से थोड़ी दूरी पर पहुंचे तो उसी दौरान चलती हुई गाड़ी के बोनट से धुंआ उठने लगे। तभी उनकी साइड में चल रहे एक अन्य वाहन के ड्राइवर ने जुगल को कार से धुआं निकलने की सूचना दी।

हरियाणा को मिला अपना राज्य गीत ‘जै-जै हरियाणा’, विधानसभा में किया गया लॉन्च

सूचना के बाद गाड़ी से कूद गया युवक

नूंह शहर थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि गाड़ी से धुआं उठने की सूचना पाकर तुरंत दोनों कार सवार किनारे कार को खड़ा कर दिया। दोनों इतने में कुछ समझ पाते तभी गाड़ी धू–धूकर जलने लगी। देखते ही देखते कुछ ही मिनटों बाद कार में पूरी तरह से आग लग गई। थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचे और फायरब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग को बुझाया, लेकिन तब तक गाड़ी जल चुकी थी। कार में आग लगने से घटनास्थल पर जाम की स्थिति बन गई थी, जिसे अब खुलवा दिया गया है। आग के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया।

सरवण सिंह पंधेर और अभिमन्यु कोहाड़ समेत कई नेता 8 दिन बाद रिहा, 31 मार्च को मंत्रियों के घरों का करेंगे घेराव

कांग्रेस विधायकों की दादागिरी, पुलिस कर्मी से भिड़ने लगे तीनों नेता, Video देख राहुल-हुड्डा के भी छूटने लगे पसीने