India News (इंडिया न्यूज), Accident : पानीपत रोहतक नेशनल हाईवे इसराना के पास सड़क पार कर रहे एक युवक को हरियाणा रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी। जिसको इलाज के लिए इसराना के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को दी शिकायत में युवक ने बताया मेरा भाई शशि पुत्र रामलाल निवासी सुकल बांस, साहोडी, अजाबांज राजस्थान हाल झुग्गी, अजीज साधोदी, आनंद का रहने वाला है। हम तीन भाई हैं मेरा भाई टिंकू पुत्र रामलाल निवासी सुफल, व्यापारी राजस्थान हाल झुग्गी, परढाना रोड, इसराना में रहता था।
Accident : रोडवेज बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज
शुक्रवार को अपनी मोटरसाइकिल पर अपनी मां से मिलने के लिए जा रहा था। ज़ब राम सिंह धर्मकांटा के पास से रोड रोड पार करके स्वराज एजेन्सी की तरफ जाने के लिए रोड पार किया तो एक रोडवेज बस चालक गफलत लापरवाही से आया व टिंकू की मोटरसाइकल में मार दी। राहगीरों की सहायता से मेरे भाई को इलाज के लिए इसराना के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां पर डॉक्टर साहब ने मेरे भाई को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
कार चालक को आई नींद की झपकी..हो गया बड़ा हादसा, दिल्ली यमुना लिंक नहर में गिरी कार