India News (इंडिया न्यूज), Omnicent IAS Academy : ओमनीसेंट ने अपने सालगिरह सप्ताह में सेमिनार आयोजित किया, जिसका शीर्षक था – जेनिथ 2025 अर्थात “चरमोत्कर्ष” जहां छात्रों ने “लर्नर टू लीडर” अर्थात “शिक्षार्थी से शासक” का सफर कैसे तय करें ।छात्रों द्वारा प्रस्तुत नृत्य एवं संगीत कला प्रदर्शन के पश्चात मुख्य अतिथि आईपीएस आरुषि शर्मा ने अपनी सफल तैयारी का अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि किस तरह से प्रतिदिन 8 से 10 घंटे का मूल समय तो हमें तैयारी को देना ही चाहिए तथा एनसीईआरटी पुस्तकों का महत्व समझाया। Omnicent IAS Academy
Omnicent IAS Academy : आत्म शिष्टता एवं धैर्य का महत्व समझाया
उन्होंने कहा की तैयारी रुतबे और पैसे के लिए नहीं अपितु एक सक्षम अधिकारी बनने के लिए की जाए तो सफलता अवश्य प्राप्त होती है। अकादमी के चेयरमैन एमके मोहित सर ने छात्रों को तैयारी के दौरान आत्म शिष्टता एवं धैर्य का महत्व समझाया।
इस अवसर पर अकादमी की प्रबंधक निर्देशिका अनीता शर्मा ने छात्रों को संदेश दिया कि जिस तरह से आपकी आरुषि दीदी ने अनावश्यक सोशल मीडिया से दूर रहकर अपनी सफलता पाई है उसका अनुसरण आप सबको भी करना चाहिए तथा अपनी सफलता को सुनिश्चित करना चाहिए। इस अवसर पर आशीष तायल, अमित तायल, सुकृति मलिक आदि अतिथि गण उपस्थित रहे। Omnicent IAS Academy