India News(इंडिया न्यूज), Sunita Duggal : सिरसा की भाजपा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी और कहा कल भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह पक्की की। सुनीता दुग्गल का बयान मुझे पूरी उम्मीद है कि भारत ट्रॉफी जीतेगी। देश के करोडो लोगों को जश्न मनाने का मौका देगी। भारत की जनता फाइनल में भारत की जीत के लिए दुआ भी मांग रही है।

Sunita Duggal : अभय चौटाला सोच समझकर बयानबाजी करें

भारतीय हॉकी टीम की पूर्व कप्तान सविता पूनिया के 300 मैच पूरे होने पर पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने दी बधाई। सुनीता दुग्गल ने अभय चौटाला पर भी पलटवार किया और कहा कि अभय चौटाला सोच समझकर बयानबाजी करें। उल्लेखनीय है अभय चौटाला ने कल सीएम नायब सिंह सैनी को हवा में रहने, धरातल पर काम नहीं करने का बयान दिया था। इस पर पलटवार करते हुए सुनीता दुग्गल ने कहा कि सीएम नायब सिंह सैनी ने हर हल्के में समान विकास कार्य करवाया है।

ग्रांट बढ़ाने की विधायकों की मांग बेबुनियाद

प्री बजट को लेकर सुनीता दुग्गल ने कहा कि हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी विधायकों के साथ साथ जनता के सुझाव भी ले रहे है। हरियाणा में निकाय चुनाव में भी कमल का फूल खिलेगा। विधायकों द्वारा सीएम नायब सिंह सैनी से ग्रांट बढ़ाने की मांग पर पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि ग्रांट बढ़ाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। सीएम नायब सिंह सैनिन बिना मांगे ही हरियाणा के सभी हलकों में खूब काम करवा रहे है। ग्रांट बढ़ाने की विधायकों की मांग बेबुनियाद है। विधायकों को 5 करोड़ की ग्रांट देना ही उचित।

हरियाणा का भी संतुलित बजट पेश होगा

अगर जरूरत पड़ी तो सीएम नायब सिंह सैनी सभी के साथ विचार करने के बाद उचित निर्णय लेंगे। हरियाणा का भी संतुलित बजट पेश होगा। सीएम नायब सिंह सैनी भी विधायकों के साथ साथ जनता के सुझाव को भी तवज्जो दे रहे है। कांग्रेस पर जमकर बरसी पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल। हरियाणा कांग्रेस का दिवालिया पीट गया है। कांग्रेस का अभी तक नेता प्रतिपक्ष भी नहीं चुना गया है। प्रदेश अध्यक्ष पर भी तलवार लटक रही है। हरियाणा के सभी जिलों में जिलाध्यक्ष भी नहीं है। कांग्रेस के नेताओं को जनता से कोई सरोकार नहीं है। सिर्फ और सिर्फ सत्ता के लालच में रहती है कांग्रेस।

फ्लाइंग स्क्वायड अलर्ट, डीसी ने परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, कहा – नकल करना और कराना दोनों अपराध 

खुखराना गांव की शिफ्टिंग में अधिकारियों को और तेजी से काम करने के निर्देश, गांव में जल्द निकलेंगे 43 प्लाटों के ड्रा