India News (इंडिया न्यूज), Abhay Singh Chautala : इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला ने आज प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए सबसे पहले देश-प्रदेश वासियों को बैसाखी की शुभकामनाएं दी उनके बाद उन्होंने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए बताया कि उन्होंने नये सिरे से राष्ट्रीय और प्रदेश सत्र पर संगठन का गठन किया है, इसके बाद से प्रदेश को तीन जोन में बांटा गया है, पहला जोन गुरुग्राम, इसमें 8 ज़िलें है, प्रकाश भारती, अर्जुन चौटाला और अशोक चौहान को प्रभारी लगाया है। दूसरा जोन हिसार है इसमे 7 ज़िलें है हिसार है आदित्य चौटाला, सुनैना चौटाला और उमेद लोहान प्रभारी है। तीसरा जोन अम्बाला इनमे 7 ज़िलें है, प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा है। Abhay Singh Chautala

मम्मा-मम्मा… मां को ऑफिस जाता देख आंखों में आंसू भरकर रोने लगी छोटी बच्ची, Video देख भर उठेगा आपका दिल

  • अब संगठन को मजबूत बनाने में जुटेंगे दिग्गज

Abhay Singh Chautala : रोज़ाना पार्टी के लिए 2 घंटे लगाकर संगठन की मजबूती के लिए काम करेंगे

हमने कुछ फैसले भी लिए हैं और साल भी के कुछ मुख्य कार्यक्रमों के किस स्तर और किस रूप में मनाया जाएगा वो भी निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि कल बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती है, तो उसे भी धूमधाम से मनाया उसको मनानें का काम करेंगे। 25 अप्रैल तक हलके सत्र पर संगठन बनाने की ज़िम्मेदारी लगाई है। 25 अप्रैल तक सभी नेताओं की ड्यूटी लगाई है, कि रोज़ाना पार्टी के लिए 2 घंटे लगाकर संगठन की मजबूती के लिए काम करेंगे। जिला और हल्का स्तर के साथ विभिन्न सेल की जिम्मेदारी जल्द सौंपी जाएंगी।

Abhay Singh Chautala : योजनाओं के लाभ के लिए बहुत सारी शर्तों में बांध दिया

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने योजनाओं के लाभ के लिए बहुत सारी शर्तों में बांध दिया है, जो गलत है, हर जरूरतमंद को योजनाओं का लाभ खासकर पेंशन का लाभ मिलना चाहिए। मनोहर लाला के बयान के हम चाहते हैं की चौटाला परिवार एक साथ आ जाए, इस पर उन्होंने कहा कि मनोहर लाल जी को हमारे परिवार की चिंता करने की जरूरत नहीं है, उनका खुद है नहीं। हमें ऐसे बिचौलियों की जरूरत नहीं वो कौन सा रिश्तेदार है हमारा। Abhay Singh Chautala

प्रदेश में 800 खेल नर्सरियां बना दी, कोच है नहीं, ट्रेनर है नहीं

पहले तोड़ने फिर जोड़ने की बात कहकर सहानुभूति लेने की कोशिश करते हैं। प्रदेश में 800 खेल नर्सरियां बना दी, कोच है नहीं, ट्रेनर है नहीं। ये सब एक रणनीति है भ्रष्टचार की। नफे उन्होंने आगे कहा कि नफे सिंह राठी की हत्या को एक साल हो गया आज तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए। जबकि नाम सहित शिकायत दी हुई है। उन्होंने कहा कि अगर उनके किसी पार्टी नेता के साथ ऐसा हुआ होता तो अब तक न जानें कितने बेगुनाहों पकड़कर ले जाते। Abhay Singh Chautala

Abhay Singh Chautala : साल भर के कुछ मुख्य प्रोग्राम

  • 1 जनवरी को ओपी चौटाला का जन्मदिन है, कार्यकर्ता दिवस के रूप मे मनाएंगे
  • 14 फ़रवरी को युवा दिवस मनाएंगे, ब्लड कैंप लगाएंगे, यूनिवर्सिटी मे कार्यकर्म करेंगे
  • 6 अप्रैल को पुण्यतिथि है, श्रद्धांजलि दिवस के रूप पर मानना है, जहाँ चौधरी देवीलाल की प्रतिमा है वहा कार्यक्रम होगा
  • 29 अप्रैल को स्थापना दिवस को संघर्ष दिवस मनाएंगे,लोग अपने घर पर झंडा लगाएंगे
  • 25 सितम्बर को ताऊ देवीलाल की जयंती को सम्मान दिवस के रूप मे मनाएंगे
  • मई से 20 सितम्बर तक प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों मे जाऊंगा
  • 20 दिसम्बर को चौटाला साहब की पुण्यतिथि है, जिसे बूथ सतर पर मनाएंगे Abhay Singh Chautala

मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा – किसानों को फसल उठान में नहीं आएगी किसी भी तरह की दिक्कत, मात्र ‘इतने’ घंटों के भीतर खातों में आ जाएगी पेमेंट