India News (इंडिया न्यूज), Abhay Singh Chautala : मंगलवार को प्रदेश में कानून व्यवस्था, सीईटी पेपर, एचएयू में छात्रों की बर्बरतापूर्वक पिटाई और एचपीएससी में हो रही धांधली जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने बड़े दावे के साथ कहा कि उन्होंने बिना पर्ची बिना खर्ची के रोजगार दिया। लेकिन सच्चाई यह है कि 100 में से 80 पोस्ट पर बाहरी लोगों को भर्ती किया। Abhay Singh Chautala

  • मुख्यमंत्री बिना पर्ची बिना खर्ची के रोजगार देने के सारे दावे फेल, सच्चाई यह है कि 100 में से 80 पोस्ट पर बाहरी लोगों को भर्ती किया
  • सरल पोर्टल को जानबूझ कर ठप्प रखा गया जिसके कारण लाखों बच्चे आवेदन करने से वंचित हो गए, सीईटी के लिए आवेदन करने के लिए 15 दिनों का समय और बढ़ाया जाए
  • एचएयू का वीसी अनपढ़ है, नकली डिग्री ली है, वाइस चांसलर समेत, चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर और प्रोफेसर को तुरंत नौकरी से बर्खास्त किया जाए

Abhay Singh Chautala : सीईटी के लिए आवेदन करने के लिए 15 दिनों का समय और बढ़ाया जाए

सीईटी पेपर देने के लिए सरल पोर्टल बना रखा है जिसे जानबूझ कर ठप्प रखा गया जिसके कारण लाखों बच्चे आवेदन करने से वंचित हो गए। सीईटी के लिए आवेदन करने के लिए 15 दिनों का समय और बढ़ाया जाए। प्रेस वार्ता में इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपप्रधान आरएस चौधरी, पूर्व डीजीपी एमएस मलिक, प्रधान महासचिव प्रकाश भारती, महिला प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला और संगठन सचिव उमेद लोहान समेत वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। Abhay Singh Chautala

बजाय जांच करने के मुख्यमंत्री ने उसकी पीठ थपथपाई

चाहे एचपीएससी हो या एचएसएससी हो दोनो ही भ्रष्टाचार का अड्डा बन गई हैं और भर्तियों में घोटाले हो रहे हैं। बीजेपी सरकार ने अगर किसी वर्ग की सबसे ज्यादा अनदेखी की है तो वह युवा और किसान वर्ग है। दुनिया में हर यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप दी जाती है।

लेकिन एचएयू (हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी) के अंदर जिन बच्चों को महीने का 10 हजार रुपए स्कॉलरशिप का मिलता था उनकी स्कॉलरशिप बंद कर दी गई। एचएयू का वीसी अनपढ़ है, नकली डिग्री ली है। एचएयू के वीसी को लेकर हमारे विधायक अर्जुन चौटाला ने विधानसभा में जांच करने की मांग रखी थी। लेकिन बजाय जांच करने के मुख्यमंत्री ने उसकी पीठ थपथपाई। एचएयू एशिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है। Abhay Singh Chautala

Abhay Singh Chautala : मांग रखी तो बात सुनने की बजाय उन पर लाठीचार्ज किया

बच्चों ने जब वीसी के समक्ष स्कॉलरशिप बंद न करने की मांग रखी तो बात सुनने की बजाय उन पर लाठीचार्ज किया गया। सिक्योरिटी ने तो लठ  चलाए ही साथ में पढ़ाने वाले प्रोफेसर ने भी लठ चलाए। जिन बच्चों को चोटें लगी उनकी एमएलआर कटनी चाहिए, साथ ही वाइस चांसलर समेत, चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर और प्रोफेसर को तुरंत नौकरी से बर्खास्त किया जाए। जो गरीब घरों के बच्चे यूनिवर्सिटी और कॉलेज में पढ़ते थे उनसे फीस भरने को कहा गया और कहा कि सरकार द्वारा स्कॉलरशिप आने के बाद पैसा उनके खाते में डालेंगे। अगर उनके पास पैसे ही होते तो सरकार से मदद ही क्यों लेते।

गैंगस्टर सरे आम कहते है कि जिसने भी ऑक्शन में हिस्सा लिया उसको गोलियों से भून देंगे

कानून व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, पानी व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प है। गांव में मुश्किल से चार घंटे बिजली मिलती है। कानून व्यवस्था का तो पूरी तरह से दिवालिया पिट चुका है। हैरानी होती है जब मुख्यमंत्री यह कहता है कि हम एक भी गैंगस्टर को सर उठाने नहीं देंगे।

मुख्यमंत्री के अपने हलके नारायणगढ़ में हमारे कार्यकर्ता को मार दिया। यमुनानगर में 55 में से 45 जोन ऐसे है जहां कोई भी ठेका नहीं लेना चाहता। गैंगस्टर सरे आम कहते है कि जिसने भी ऑक्शन में हिस्सा लिया उसको गोलियों से भून देंगे। ऐसे हालातों में कोई नई इंडस्ट्री हरियाणा में नहीं आ सकती। रोहतक पीजीआई में कर्मचारी 16 दिनों से हड़ताल पर है Abhay Singh Chautala

सुधार नहीं किया तो फिर इनेलो अपने कार्यकर्ता के साथ लोगों के बीच में जाएंगे

बीजेपी सरकार जो आश्वासन देती है उन्हें पूरा नहीं किया जाता। ऐसे में पीजीआई में कैसे सफाई होगी और कैसे इलाज होगा। रोहतक पीजीआई में भी ऐसा ही वाइस चांसलर लगा रखा है जो किसी की बात नहीं सुनता। यहां तक कि अनिल विज ने स्वयं कहा की यह वीसी सही नहीं है।

हमारी सरकार से मांग है कि प्रदेश में डर का माहौल बंद हो, अगर इसमें सुधार नहीं किया तो फिर इनेलो अपने कार्यकर्ता के साथ लोगों के बीच में जाएंगे। हमारा प्रदेश चौधरी देवी लाल का बनाया हुआ प्रदेश है हम इस तरह इसको बर्बाद नहीं होने देंगे। उच्चतर शिक्षा विभाग में 1 लाख 30 हजार सीटें खाली है, यह सारा सरकार की मिलीभगत से हो रहा है। हर विभाग में सरकार का पूरा दखल है। सरकार ने ऐसे लोगों को विभागों में बिठा रखा है जो काम नहीं करने देते।

Abhay Singh Chautala : पंजाब और हरियाणा में मुख्यमंत्री डमी है, मुझे एक दिन मुख्यमंत्री की कुर्सी देकर देखो

मुझे एक दिन मुख्यमंत्री की कुर्सी देकर देखो, सारे के सारे बदमाश एक दिन में प्रदेश छोडक़र भाग जाएंगे। हमारा भी राज था, चाहे कितना भी बड़ा अपराधी था हमारी सरकार ने उसको जेल में डाला। उन्होंने कहा कि थोड़े दिनों में पत्रकार को भी खबर छापने पर गैंगस्टरों का फोन आएगा। प्रदेश की बुरी हालत डमी चीफ मिनिस्टर की वजह से। छोटी से छोटी बात को लेकर बाहरी लोगों से परमिशन लेनी पड़ती है। पंजाब और हरियाणा में मुख्यमंत्री डमी है।

प्रदेश की बागडोर सौंपेंगे तो उसका खामियाजा उन्हें ही उठाना पड़ेगा

पंजाब में केजरीवाल का दबदबा है, भगवंत मान डमी है। लोगो को यह सोचना पड़ेगा कि अगर ऐसे डमी आदमी को प्रदेश की बागडोर सौंपेंगे तो उसका खामियाजा उन्हें ही उठाना पड़ेगा। इनेलो पार्टी में विश्वास व्यक्त करते हुए वेद मुंडे कांग्रेस छोड़ इनेलो में शामिल हुए। इन्हें एसी सेल का संयोजक नियुक्त किया।

साथ ही एडवोकेट अशोक भोरिया, रामफल बहमनी, मनोहर लाल, रामदिया रंगा, अजमेर सिंह, कांग्रेस के आईटी सेल के प्रदेश सचिव शोभा चंद ढांडा, प्रवीण चौधरी, पूर्व मंत्री स्वर्गीय जसविंद्र सिंह संधु के भाई राज सिंह संधु ने इनेलो का दामन थामा। Abhay Singh Chautala

गुरुग्राम में देश के सबसे बड़े गति शक्ति मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल का हुआ लोकार्पण, 11 वर्षों में यूएई से बड़ा हुआ हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर