India News (इंडिया न्यूज), Accident in Faridabad : फरीदाबाद में एक बड़ा हादसा हो जाने का मामला सामने आया है, जिसने दिल को दहला दिया है। जी हां, यहां बीती रात एक शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार पति-पत्नी के साथ उनके तीन बच्चे फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित तिगांव रोड से होकर गुजर रहे एक गंदे नाले में बाइक सहित गिर गए। इस हादसे में बच्ची साक्षी (8) और बेटा निखिल (4) की मौत हो गई, जिसके शव को बरामद कर लिया गया है। हादसे में मीनाक्षी (6) और दोनों पति-पत्नी बच गए जिन्हें आसपास के लोगों ने समय रहते गंदे नाले से बाहर निकाल लिया।

अवैध खनन को लेकर यमुनानगर प्रशासन सख्त, 8 वाहन किए सीज़, 56 वाहनों के चालान

तिगांव शादी समारोह से लौट रहा था दंपति

जांच अधिकारी भूपेंद्र ने बताया कि दाताराम पुत्र चरण सिंह जोकि राजीव कॉलोनी का रहने वाला है। बीते कल रात को वह तिगांव में एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर वापस राजीव कॉलोनी बाइक पर लौट रहा था। बाइक पर उसकी पत्नी रजनी, बेटी साक्षी, बेटी मीनाक्षी और बेटा निखिल सवार थे। जैसे ही वह बल्लभगढ़ बाईपास रोड के नजदीक आया तो तिगांव पुल के पास सड़क निर्माण के चलते रास्ते को बंद किया हुआ था।
लेकिन पतली पगडंडी निकालने के लिए लोगों द्वारा खुद बनाई गई थी।

हरियाणा में गर्मी जल्द देगी दस्तक, ठंडी हवाओं की धीमी हुई गति, जानिए आज का अपडेट

इस पगडंडी से दाताराम ने बाइक निकालने की कोशिश की और उसकी बाइक अनबैलेंस हो गई और सभी नाले में गिर गए। नाले में गिरते देख आसपास के लोग दौड़ पड़े और जैसे-तैसे दाताराम, उसकी पत्नी रजनी और 6 साल की बेटी मीनाक्षी को नाले से बाहर निकाल लिया लेकिन 8 साल की साक्षी को जब तक नाले से बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी । वहीं निखिल का शव सुबह बरामद हुआ है।

हांसी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार, आरोपियों पर हैं कई मामले दर्ज