India News (इंडिया न्यूज), Accident News : शनिवार को नेशनल हाइवे स्थित पुलिस लाइन के पास हरियाणा रोडवेज कैथल डिपो की एक बस खड़े ट्रॉले में जा घुसी, जिससे बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा होने पर यात्रियों में हडक़ंप मच गया। वहीं पर दो पुरूष और दो महिलाएं भी घायल हो गई। यात्रियों ने हादसे की सूचना डायल 112 पर दी, जिससे पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को पास के एक निजी अस्पताल में ले गई जहां पर उनका उपचार किया गया। Accident News
बस पुलिस लाइन के सामन ट्रॉले से जा टकराई
मिली जानकारी के अनुसार सुबह के समय कैथल डिपो की बस पुलिस लाइन के सामन ट्रॉले से जा टकराई। बस कैथल से दिल्ली जा रही थी और पानीपत बस स्टैंड से चलने के बाद यह हादसा हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। घायलों में ड्राइवर अशोक निवासी हरसौला गांव, रॉबिन निवासी सांच गांव, विमी गोयल निवासी करनाल है। Accident News
Accident News : वहीं पर ड्राइवर के पैर फ्रैक्चर आया
वहीं पर बस के परिचालक भूपेंद्र ने बताया कि वह सुबह कैथल से दिल्ली जा रहे थे। पानीपत बस स्टैंड से सवारियां लेकर पुलिस लाइन के पास पहुंचे तो वहां पर एक ट्रॉला सडक़ों के बीच खड़ा हुआ था, जिससे बस उससे टकरा गई और चार पांच सवारियों को चोटें आई, वहीं पर ड्राइवर के पैर फ्रैक्चर आया है। जिसका इलाज किया जा रहा है। बाकी सवारियों को दूसरी बस से दिल्ली भेजा गया है। Accident News