- एसोसिएशन द्वारा अल्टीमेटम देने के बाद उपायुक्त ने बातचीत के लिए बुलाया, प्रदर्शन स्थगित
- उपायुक्त से अवैध कोचिंग अकादमियों के खिलाफ कार्रवाई का मिला आश्वासन
- जल्द ही सम्बंधित अधिकारियों को मीटिंग में बुलाकर उपायुक्त देंगे कार्रवाई को अंजाम : रामवतार शर्मा
India News (इंडिया न्यूज), Action Against Illegal Academy : अवैध प्राइवेट कोचिंग अकादमियों को बंद करवाने की मांग को लेकर दो दिन पहले प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष रामावतार शर्मा द्वारा दिए गए 20 मार्च के अल्टीमेट के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और जिला उपायुक्त महावीर कौशिक ने एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की। Action Against Illegal Academy
Action Against Illegal Academy : आश्वासन के बाद एसोसिएशन ने 21 मार्च को होने वाले प्रदर्शन को स्थगित कर दिया
उपायुक्त से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए राम अवतार शर्मा ने कहा कि उपायुक्त से हुई मीटिंग में एशोसिएशन संतुष्ट हैं और इस मीटिंग का सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा तथा सभी अवैध अकादमियों के खिलाफ कार्रवाई होगी,ऐसा उन्हें विश्वास है। वहीं आश्वासन के बाद एसोसिएशन ने 21 मार्च को होने वाले प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है।
जिले के प्राइवेट स्कूल किसी भी सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे
उल्लेखनीय है कि 2 दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिला प्रशासन द्वारा अवैध कानून के खिलाफ 21 मार्च तक कार्रवाई ने किए जाने पर सभी स्कूल संचालकों और उनके स्टाफ द्वारा जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन व उपायुक्त ऑफिस के घेराव की चेतावनी दी गई थी। साथ ही उन्होंने कहा था कि जिले के प्राइवेट स्कूल किसी भी सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे, अपने स्कूल के यहां कोई एग्जाम सेंटर नहीं बनाएंगे, नहीं किसी प्रकार का सहयोग करेंगे, लेकिन अब उपायुक्त से बातचीत के बाद प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है। Action Against Illegal Academy
Action Against Illegal Academy : शहर में बड़ी संख्या में अवैध कोचिंग अकादमी चल रही
इस दौरान रामावतार शर्मा ने कहा कि उपायुक्त महावीर कौशिक ने उनकी मांगे ध्यान से सुनी और जल्दी संबंधित विभाग अधिकारियों की मीटिंग बुलाने और कार्रवाई अमल में लाने का आश्वासन दिया है। वहीं उन्होंने एक बार फिर कहा कि शहर में बड़ी संख्या में अवैध कोचिंग अकादमी चल रही है। Action Against Illegal Academy
सरकार व शिक्षा विभाग से कोई मान्यता प्राप्त नहीं
इन अकादमी के पास सरकार व शिक्षा विभाग से कोई मान्यता प्राप्त नहीं है, फिर भी पहली कक्षा से लेकर 12वीं तक इन कक्षाओं के बच्चे को स्कूल समय में कक्षा लगाकर पढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में अवैध बहुत सी अकादमी है,तो अकेले भिवानी में लगभग 87 अवैध अकादमी हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई होगी ,उन्होंने कहा कि इसको लेकर उपायुक्त ने उन्हें आश्वस्त किया है। Action Against Illegal Academy
हरियाणा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 20 करोड़ की हेरोइन के साथ तस्कर यहां से किया गिरफ्तार
हरियाणा में आने वाली है बड़ी मुसीबत! काटे जाएंगे पानी और सीवर के कनेक्शन, जानिए इसकी वजह