India News (इंडिया न्यूज), ADGP Karnal Division Dr M Ravi Kiran : अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) करनाल मंडल करनाल डॉ एम. रवि किरण ने जिला पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर अपराध पर अंकुश लगाने व कानून एवं व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के दिए निर्देश। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) करनाल मंडल करनाल डॉ एम. रवि किरण ने शनिवार को जुडिशियल मालखाना चेक करने उपरांत पुलिस लाइन स्थित ऑफिसर मैस में पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की।
ADGP Karnal Division Dr M Ravi Kiran : शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए
एडीजीपी डॉ एम. रवि किरण ने पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने और जिले में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। एडीजीपी डॉ० एम. रवि किरण ने जिले में अपराध की स्थिति की गहन समीक्षा की और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने लंबित मामलों को जल्द निपटाने, अपराध पर सख्ती से अंकुश लगाने और कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस को सक्रिय रहकर अपराधियों पर लगाम कसनी होगी, ताकि जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे।
ADGP Karnal Division Dr M. Ravi Kiran
ADGP Karnal Division Dr M Ravi Kiran : आमजन को नशा ना करने बारे जागरूक करें
इसके अतिरिक्त उन्होने कहा कि नशा मुक्त अभियान को गति देते हुए आमजन को नशा ना करने बारे जागरूक करें तथा युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित भी करें। मीटिंग में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स, उप पुलिस अधीक्षक राजबीर सिंह, उप पुलिस अधीक्षक समालखा नरेंद्र कादियान, उप पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार सैनी, उप पुलिस अधीक्षक नवीन संधू, एडीजीपी रीडर एसआई सुभाष व एसपी रीडर एएसआई सुभाष मौजूद रहे।