India News (इंडिया न्यूज), Aditya Chautala Targeted Hooda : डबवाली से इनेलो विधायक आदित्य चौटाला ने कहा अब हरियाणा में इनेलो ही विपक्षी पार्टी के रूप में उभर रही है। यहां तक कि कांग्रेस व भाजपा के नेता भी इनेलो में आने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इनेलो के दो विधायक होते हुए भी वे विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं। आदित्य चौटाला ने चरखी दादरी में युवाओं से मुलाकात की और मीडिया से बातचीत की। Aditya Chautala Targeted Hooda

सांसद कुमारी सैलजा ने जनता दरबार लगाकर सुनी आमजन की समस्याएं, कहा – जिला प्रशासन समस्याओं के समाधान को लेकर ‘गंभीर’ नहीं

इनेलो ने ही सत्ता के खिलाफ संघर्ष का बिगुल बजाया

आदित्य ने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों पर नशा चढ़ा है, इनेलो ने ही सत्ता के खिलाफ संघर्ष का बिगुल बजाया है। कहा कि कार्यकर्ताओं से राय सुमारी करके ही इनेलो का जिला स्तरीय संगठन तैयार होगा और रूठे कार्यकर्ताओं को इनेलो से जोड़ेंगे। देवीलाल की विचारधारा वाले दूसरे संगठनों में जाने वालों को भी वापिस इनेलो में लाएंगे। Aditya Chautala Targeted Hooda

हुड्डा से हरियाणा की आधी कांग्रेस परेशान

इस मौके पर उन्होंने हुड्डा पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधानसभा में अपना नेता प्रतिपक्ष तक नहीं चुन पाई तो जनता की अवाज कैसे उठाएगी। उन्होंने भूपेंद्र हुड्‌डा पर तंज कसते हुए कहा कि हुड्डा से हरियाणा की आधी कांग्रेस परेशान है। भूपेंद्र हुड्‌डा व दीपेंद्र हुड्‌डा ने सब्जबाग दिखाकर कांग्रेस पर कब्जा किया और अपने स्वार्थ के लिए हरियाणा में भाजपा की सरकार बनाने में अहम रोल निभाया। Aditya Chautala Targeted Hooda

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने दाखिले, किताबें, वर्दी को लेकर की समीक्षा, शिक्षा विभाग पर सवाल उठाने वालों को भी दिया करारा जवाब

Aditya Chautala Targeted Hooda : जनता के सामने बापू-बेटा बेनकाब हो गये

यहीं कारण है कि विधानसभा चुनाव के बाद हरियाणा की जनता के सामने बापू-बेटा बेनकाब हो गये हैं। इस दौरान विधायक आदित्य चौटाला ने कहा कि रोहतक-सोनीपत जिला के लोगों से भूपेंद्र व दीपेंद्र हुड्डा ने धोखा किया है। इन इलाकों में भूपेंद्र हुड्‌डा ने सरकार बनाने का दावा करके देवीलाल व चौटाला के समर्थकों को बरगलाकर अपने साथ जोड़ा था। अब वहीं लोग भूपेंद्र हुड्‌डा के क्षेत्र में कांग्रेस को आईना दिखाते हुए इनेलो में शामिल हो रहे हैं। Aditya Chautala Targeted Hooda

अजय चौटाला ने कहा – जेजेपी-इनेलो ‘रेल की अलग-अलग पटरी’, एक होने की सम्भावनाओं पर लगाया विराम, बोले – ‘ये चैप्टर हो चुका है क्लोज’