India News (इंडिया न्यूज), Faridabad News: जिला टाउन प्लानिंग विभाग (DTP) ने मंगलवार को कैल गांव और सीकरी गांव में अवैध रूप से विकसित हो रही तीन कॉलोनियों पर बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान करीब 50 से ज्यादा अवैध घरों को ध्वस्त किया गया है। वहीँ प्रशासन ने मौके पर मौजूद लोगों को चेतावनी दी भी दी है। प्रशासन की तरफ से कहा गया कि अगर दोबारा अवैध निर्माण किया गया, तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

  • प्रशासन ने दी खुली चेतावनी
  • इस वजह से झेलनी पड़ी परेशानी

30 मार्च से बदल जाएगी किस्मत! करें तुलसी के ये अचूक उपाय, बरसेगा धन और खुशियों से भर जाएगा घर

प्रशासन ने दी खुली चेतावनी

DTP इन्फोर्समेंट अधिकारी राहुल सिंगला ने जानकारी दी कि ये सभी निर्माण बिना नक्शा पास कराए अवैध रूप से किए गए थे। प्रशासन की इस कार्रवाई का मकसद शहर में अनधिकृत कॉलोनियों के बढ़ते जाल को रोकना है। इस दौरान उन्होंने बताया कि जो लोग भोले-भाले नागरिकों को गुमराह कर इन अवैध प्लॉटों को बेच रहे हैं, उनके खिलाफ पुलिस को जांच के आदेश दिए गए हैं, और FIR दर्ज करने के लिए कहा गया है। वहीँ DTPE राहुल सिंगला ने आम जनता से अपील की है कि वो भू माफियाओं के झांसे में आकर अवैध कॉलोनियों में निवेश न करें।

वह और कठोर सजा का हकदार…कोर्ट भी हुआ शर्मसार, नाबालिग से रेप-हत्या के दोषी को मिली जब ये भयंकर सजा

इस वजह से झेलनी पड़ी परेशानी

इस दौरान उन्होंने कहा कि बिना रजिस्ट्री और नक्शा पास किए प्लॉट खरीदने से लोगों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है। प्रशासन ने यह भी साफ कर दिया है कि भविष्य में अगर कोई दोबारा इन जगहों पर निर्माण करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फरीदाबाद के कई इलाकों में भूमाफिया बिना रजिस्ट्री और नक्शा पास कराए अवैध प्लॉट बेच रहे हैं।

ये लोग सस्ते दामों का लालच देकर गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को फंसाते हैं। लेकिन जब प्रशासन का बुलडोजर चलता है, तो सबसे ज्यादा नुकसान इन भोले-भाले लोगों को ही उठाना पड़ता है। DTPE ने नागरिकों से अपील की है कि कोई भी जमीन खरीदने से पहले उसकी कानूनी स्थिति की पूरी जांच कर लें। यदि कोई व्यक्ति अवैध कॉलोनी में पैसे लगाता है, तो उसका नुकसान खुद उसकी जिम्मेदारी होगी।

Hanuman Beniwal News: ‘राजस्थान के लोगों को जगा रहा हूं …, BJP पर क्यों भड़के हनुमान बेनीवाल? CM पर लगा दिया ऐसे गंदे आरोप