• 9 से 11 मार्च को लगने वाले फाल्गुन मेलेें को लेकर उपायुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक
  • गांव के बाहर होगी पार्किंग की व्यवस्था, फिरनी पर लगेंगे कैमरे और लाइटे
  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व व्यायामशाला की होगी विशेष व्यवस्था

India News (इंडिया न्यूज़),  Chulkana Phalguni Fair : चुलकाना के धार्मिक स्थल पर 9 से 11 मार्च को लगने वाले फाल्गुन मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। संबंधित विभागों को मेला परिसर व अन्य स्थानों पर मूलभूत सुविधायें उपलब्ध करवाने को लेकर उपायुक्त डॉ.विरेन्द्र कुमार दहिया ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

Chulkana Phalguni Fair : मेला स्थल पर पहुंचने वाले लोगों को बेहतरीन व्यवस्था देनी होगी

उपायुक्त ने कहा कि मेला स्थल पर लाखों लोग पूजा अर्चना मन्नत मांगने को लेकर पंहुचते है। उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।इसका हमें विशेष ध्यान रखना है। हमें मेला स्थल पर पहुंचने वाले लोगों को बेहतरीन व्यवस्था देनी होगी। बिजली-पानी, पार्किंग को लेकर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इसके लिए अपने आप को तैयार कर ले चुलकाना धम का निरीक्षण करें।

धार्मिक स्थल पर कम से कम बीस सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था करें

उपायुक्त ने बैठक में 14 सूत्रीय एंजेंडे पर एक-एक करके अधिकारियों के साथ चर्चा की व इन पर तीव्रता से काम करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि गांव में पीएचसी की व्यवस्था अति शीघ्रता से करें। उपायुक्त ने व्यायामशाला और ई लाइब्रेरी बनवाना सुनिश्चित करने के लिए कहा। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे धार्मिक स्थल पर कम से कम बीस सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था करें। ताकि गंदगी पर काबू पाया जा सकें। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फिरनी के चारों तरफ कैमरे व लाइटे लगाये व फिरनी को साफ सुथरा बनायें ताकि आने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

सुविधा उपलब्ध करवाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी

उपायुक्त ने कहा कि पिछले साल की तरह इस वर्ष भी यह कार्यक्रम भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। मेले में देशभर से लोग आस्था व मन्नत मांगने के लिए पहुंंचते है। उन्हें हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। इसमें अधिकारी किसी भी तरह की कोताही न बरते। उपायुक्त ने अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा शौचालय के निर्माण करने के, पानी की निकासी की व्यवस्था करने, नाला बनवाने व जीटी रोड से आने वाले रास्ते का विस्तार करने के भी निर्देश दिए।

गांव के बाहर बड़े स्तर पर पार्किंग की व्यवस्था करना जरूरी

उपायुक्त ने कहा कि विभिन्न रास्तों से साधक धार्मिक स्थल पर पहुंंचते है। ऐसे में उन सभी रास्तों को पक्का किया जाए। जहां से साधकों का आवगमन होता है। उपायुक्त ने ढिडार रोड के सामने वाली गली का निर्माण कर उसे चौड़ा करने के भी निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि मेले में दूर दराज से लोग अपने निजी साधनों से पहुंचते है। इसके लिए गांव के बाहर बड़े स्तर पर पार्किंग की व्यवस्था करना जरूरी है। उन्होनें अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री मनोहरलाल के प्रतिनिधि गजेन्द्र सलुजा, एसडीएम समालखा अमित कुमार, सीएमओ जयंत आहुजा, सीईओ डॉ.किरण, एमडी शुगरमील मनदीप, सरपंच सतीश, डीएसओ धरेन्द्र सिंह, डिप्टी सीईओ मनीष, पीडब्ल्यूडी कार्यकारी अभियंता सवित पानू, डीएसपी सतीश वत्स आदि मौजूद रहे।

स्वास्थ्य विभाग पानीपत की बड़ी कार्रवाई, बिना डिग्री के चल रहे अवैध क्लीनिकों को किया सील

सोशल मीडिया पर फैली फूहड़ता पर वीरेश शांडिल्य का बयान, कहा-सोशल मीडिया से अश्लीलता बैन कराने के लिए SC में याचिका करेंगे दायर