India News (इंडिया न्यूज), Illegal Mining : जिला सचिवालय के सभागार में वीरवार को उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने अधिकारियों को बैठक में अवैध माइनिंग पर रोक लगाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि अब तक 12 व्यक्तियों के खिलाफ अवैध माइनिंग को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है व 7 वाहनों को सीज किया जा चुका है।

विनय नरवाल के परिवार को सांत्वना देने पहुंचे कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, कहा- परिवार के साथ-साथ पूरे देश की आत्मा छलनी हो गई 

Illegal Mining : अवैध माइनिंग का कार्य किसी भी सूरत में नहीं होना चाहिए

उपायुक्त ने कहा कि जिले में अवैध माइनिंग का कार्य किसी भी सूरत में नहीं होना चाहिए। अधिकारियों को जहां पर अवैध माइनिंग की गुंजाइश नजर आये तुरंत कार्यवाही करनी होगी। उन्होंने अधिकारियों को कार्य में और तेजी लाने व ज्यादा से ज्यादा चालान करने और एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि अवैध माइनिंग का जो लोग कार्य कर रहे हैं। उनके खिलाफ हर प्रकार से सख्ती बरतनी होगी। Illegal Mining

मोहन लाल बड़ौली ने कार्यकर्ताओं का जाना हाल-चाल और समस्याएं भी सुनीं, कहा – नायब सरकार के लिए जनता के हित सर्वोपरि

Illegal Mining :  ज्यादा से ज्यादा एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए

उन्होंने माइनिंग अधिकारी को रात्रि के वक्त भी और चौकसी बरतने व उन स्थानों का चयन करने के निर्देश दिए जहां पर माइनिंग का कार्य रात्रि के वक्त हो रहा है। उपायुक्त ने पुलिस अधिकारियों को भी इस तरह के अवैध माइनिंग के कार्य में ज्यादा से ज्यादा एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। इस मौके पर पानीपत एसडीएम ब्रह्म प्रकाश, समालखा एसडीएम अमित कुमार, इसराना एसडीएम आशीष वशिष्ठ, उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स, माइनिंग अधिकारी निरंजन सिंह आदि मौजूद रहे। Illegal Mining

विनय के पिता ने बताया – एयर फोर्स में फाइटर बनना चाहता था विनय, ‘मुझे चोट लगी है मैं ही जानता हूं’, कहा – सरकार अपना काम अच्छे से कर रही