India News (इंडिया न्यूज), Kaithal Petrol Pump Closed Due To Security Reasons : कैथल में एक पेट्रोल पंप को सुरक्षा कारणों के चलते बंद कर दिया गया क्योंकि यह पेट्रोल पंप शिक्षण संस्थान होटल और रिहायशी इलाकों के बिलकुल नज़दीक था। शिक्षण संस्थान व होटल से पेट्रोल पंप की दूरी मात्र 15-20 मीटर थी जो कि सुरक्षा मानकों के चलते पचास मीटर तक से होनी ज़रूरी है।

शिकायत के अनुसार पेट्रोल पंप लगभग 20 साल पुराना है और इसमें सुरक्षा मानकों को लेकर सवाल उठाए गए हैं, लेकिन यहाँ देखने वाली बात ये है कि 20 सालों से जिला प्रशासन विभिन्न विभागों की NOC बिना किसी जांच के पेट्रोल पंप को जारी करता आ रहा है। अगर पेट्रोल पंप सुरक्षा मानकों को पूरा नहीं कर रहा था तो इसको 20 साल से एनओसी जिला प्रशासन किस आधार पर देता रहा है। Kaithal Petrol Pump Closed Due To Security Reasons

  • शिकायत आने के बाद जागा जिला प्रशासन…20 साल से जिला प्रशासन बिना किसी जांच के देता आ रहा सभी NOC
  • शहर के रिहायसी इलाके में स्थित हैं पेट्रोल पंप जिसके नजदीक होटल और शिक्षण संस्थान की दूरी मात्र 15-20 मीटर

Kaithal Petrol Pump Closed Due To Security Reasons : फ़ायर सेफ़्टी और पॉल्यूशन संबंधित NOC भी नहीं थी

कैथल के एसडीएमअजय कुमार ने बताया कि हमें शिकायत मिली थी पेट्रोल पंप के पास शिक्षण संस्थान है और रिहायशी इलाक़ा है जिसके चलते पेट्रोल पंप बंद करना पड़ा जिससे पब्लिक से हो जाएगी। पेट्रोल पंप के पास फ़ायर सेफ़्टी और पॉल्यूशन संबंधित NOC भी नहीं थी, इसी तरह अगर किसी और पेट्रोल पंप की भी शिकायत आयी तो हम कार्रवाई ज़रूर करेंगे।

Kaithal Petrol Pump Closed Due To Security Reasons : शिकायत के महत्वपूर्ण बिंदु

  • उक्त पेट्रोल पम्प लगभग 15-20 वर्ष पहले स्थापित हुआ है।
  • उक्त पेट्रोल पम्प के सामने जाट संस्था द्वारा संचालित स्कुल / कॉलेज स्थित है, जिसकी पेट्रोल पम्प से दुरी केवल 15-20 मीटर है।
  • होटल व यश होटल की दुरी पेट्रोल पम्प से 5-10 मीटर है।
  • उक्त पेट्रोल पम्प के साथ अशोका गार्डन कॉलोनी (रिहायशी) स्थित है, जिसमें काफी मात्रा में रिहायशी मकान बने हुए है।
  • उक्त पेट्रोल पम्प के आगे कोई सर्विस लेन नहीं है, केवल कैथल करनाल रोड़ है।

जाट शिक्षण संस्थान से पेट्रोल पंप की दूरी लगभग 25 से 30 मीटर

पेट्रोल पम्प से सम्बंधित एनओसी/लाइसेंस की स्वीकृति/अस्वीकृति बारे शक्तियों उपायुक्त, कैथल के पास निहित है। दमकल केन्द्र अधिकारी, कैथल द्वारा अपने कार्यालय के पत्र क्रमांक 373 दिनांक 28-05-2025 द्वारा रिपोर्ट यह पेट्रोल पंप लगभग 20 वर्ष पहले स्थापित हुआ था जिसका लाईसैस उपायुक्त द्वारा दिया जाता है। पेट्रोल पंप का मौका निरीक्षण किया गया जिसमें पाया कि जाट शिक्षण संस्थान से पेट्रोल पंप की दूरी लगभग 25 से 30 मीटर है। Kaithal Petrol Pump Closed Due To Security Reasons

पेट्रोल पंप के आगे मेन सड़क हैं, कोई सर्विस लेन नहीं

होटल महादेव से पेट्रोल पंप की दूरी लगभग 15 मीटर है। यश होटल से पेट्रोल पंप की दूरी लगभग 25 से 30 मीटर है। दुकानों से पेट्रोल पम्प की दूरी लगभग 10 से 15 मीटर हैं, पेट्रोल पम्प के साथ में व पिछे रिहायसी कॉलोनी है। पेट्रोल पंप के आगे मेन सड़क हैं, कोई सर्विस लेन नहीं है। एनओसी लाइसेंस देने व कैंसिल करने की शक्ति उपायुक्त महोदय के पास होती है। Kaithal Petrol Pump Closed Due To Security Reasons

शराब ठेकेदार की गोली मार कर हत्या, कार सवारों ने 30 राउंड से भी अधिक फायर किए, मौके से हुए फरार, पुलिस मामले की जांच में जुटी