India News (इंडिया न्यूज), Agnipath Yojana : अग्निपथ योजना तथा रेगुलर एंट्री के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है , जो 10 अप्रैल 2025 तक होगी, जिसके लिए ऑनलाइन पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटज्वाईलइंडियनआर्मीडॉटएनआईसीडॉटइन आगामी 10 अप्रैल 2025 तक खुला रहेगा। यह प्रक्रिया 12 मार्च से शुरू की गई है।
Agnipath Yojana : उम्मीदवार के लिए अपना नाम वेबसाइट पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य
सेना भर्ती कार्यालय रोहतक के निदेशक गौतम चौहान ने बताया कि भर्ती वर्ष 2025-26 के लिए भर्ती दो चरणों में की जाएगी। प्रथम चरण ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (ऑनलाइन सीईई) व द्वितीय चरण भर्ती रैली होगी। भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार के लिए अपना नाम वेबसाइट पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। ऑनलाइन प्रक्रिया 10 अप्रैल 2025 के उपरांत बंद कर दी जाएगी।
- अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च से शुरू
- पानीपत, सोनीपत, रोहतक और झज्जर जिले के युवा कर सकेंगे आवेदन
जिन युवाओं का जन्म 01 अक्टूबर 2004 से 01 अप्रैल 2008 के बीच हुआ
उन्होंने बताया कि पानीपत, सोनीपत, रोहतक और झज्जर जिले के जिन युवाओं का जन्म 01 अक्टूबर 2004 से 01 अप्रैल 2008 के बीच हुआ हैं और उन्होंने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए हैं और परिणामों की घोषणा की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते वे अन्य सभी शर्तों को पूरा करते हों। Agnipath Yojana
Agnipath Yojana : आवेदन के लिए 250 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा
गौतम चौहान ने बताया कि अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर क्लर्क व स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन दसवीं पास व अग्निवीर ट्रेड्समैन आठवीं पास, के लिए आवेदन लिए जाएंगे और उम्मीदवार किसी भी दो कैटेगरी के लिए आवेदन कर सकते है, जिसके लिए अलग- अलग आवेदन भरने की आवश्यकता होगी। रेगुलर एंट्री के तहत उम्मीदवार सैनिक नर्सिंग सहायक और सिपाही फार्मा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए 250 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
सोनीपत में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 9 दबोचे, जानिए अमेरिकी नागरिकों को ऐसे बना रहे थे शिकार
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़े
उन्होंने बताया कि जिन उम्मीदवारों ने न्यूनतम शैक्षणिक व आयु सीमा की योग्यता पूरी कर रखी है वे इस योजना के तहत अपने आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। आवेदन करते समय सभी उम्मीदवार अपना निजी मोबाइल नंबर और ईमेल की जानकारी दर्ज करके सबमिट का बटन अवश्य दबाएं। ऑनलाइन आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़े और योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया को अच्छी तरह से समझ लें। Agnipath Yojana
नगर परिषद की बैठक में हुआ ऐसा हंगामा, हाथापाई तक की आई नौबत, आक्रोशित हुए कांग्रेस के नेता
करनाल के तरावड़ी में राइस मिल मजदूर की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप