India News (इंडिया न्यूज), Raid In Illegal Warehouse : कृषि विभाग की टीम ने यमुनानगर के ताजकपूर में एक गोदाम में अचानक छापेमारी की। छापेमारी के दौरान गोदाम से करब 2400 कट्टे कृषि यूरिया बरामद किये गए। बता दें कि यमुनानगर में काफी लंबे समय से किसानों के सब्सिडी वाले यूरिया की कालाबाजारी का धंधा चल रहा था। जाँच में सामने आया है कि किसानों का सब्सिडी वाला यूरिया प्लाईवुड फैक्ट्री में प्रयोग होता है। Raid In Illegal Warehouse
Raid In Illegal Warehouse : जांच की तो टेंपो में कृषि यूरिया के कट्टे लदे हुए थे
कृषि विभाग की टीम जब उक्त गोदाम के पास पहुंची तो अंदर से एक टेंपो निकलता दिखाई दिया, जिसे मौके पर ही रोका गया और जांच की तो टेंपो में कृषि यूरिया के कट्टे लदे हुए थे। टीम गोदाम के अंदर पहुंची तो एक टीन के शेड के नीचे करीब 2400 कट्टे कृषि यूरिया बरामद हुआ। कृषि विभाग के अधिकारियों ने मौके पर मौजूद इस गोदाम के मालिक नरेंद्र दहिया से गोदाम में रखे कृषि यूरिया के स्टॉक व पीओएस मशीन में दर्ज डाटा बारे जानकारी मांगी।
Raid In Illegal Warehouse : इसे सील किया गया था, फिर दोबारा से यह गोदाम किस तरह खुला ?
कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर आदित्य प्रताप डबास ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले काफी समय से टीम को इस गोदाम के बारे में शिकायत मिल रही थी, लेकिन जब भी यहां आए तो यह बंद मिलाता था। लेकिन आज जब टेंपो गोदाम से निकलता दिखाई दिया तो विभाग के अधिकारियों ने इस अवैध गोदाम में दबिश दी।
उन्होंने बताया कि इस गोदाम पर तीन साल पहले भी कृषि विभाग की टीम ने रेड की थी व उसके बाद इसे सील किया गया था, फिर दोबारा से यह गोदाम किस तरह खुला। इसकी जांच की जा रही है। गोदाम के प्रबंधक पर एसेंशियल कमोडिटी एक्ट सहित बीएनएस की धाराओं सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर इस स्टॉक को कब्जे में लिया जाए। Raid In Illegal Warehouse