India News (इंडिया न्यूज), Minister Shyam Singh Rana : हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने बुधवार को नई अनाज मंडी इसराना का औचक निरीक्षण किया और मंडी में किसानों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर मंडी एसोसिएशन ने मंडी से संबंधित समस्या भी मंत्री के समक्ष रखी। मंत्री ने एसोसिएशन की मांगों को ध्यान पर सुना व उसे लेकर सकारात्मक संकेत भी दिए। Minister Shyam Singh Rana
- मंडियों में सरकार करवा रही मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध
- मंडी एसोसिएशन ने कट खुलवाने की समस्या को दी प्राथमिकता
Minister Shyam Singh Rana : मंडी में किसी भी तरह की सुविधाओं में कमी नहीं आनी चाहिए
कृषि मंत्री ने कहा कि मंडी में किसी भी तरह की सुविधाओं में कमी नहीं आनी चाहिए। किसानों की फसल की सही तरह से खरीद करें। लिफ्टिंग में तेजी लाएं। उन्होंने कहा की सरकार हर मंडी में मूलभूत सुविधाएं किसानों के लिए उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने अधिकारियों को मंडी में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिए। कृषि मंत्री से एसोसिएशन के सदस्यों ने अलग से बातचीत की व मंडी संबंधित अपनी समस्याएं भी रखी।
Minister Shyam Singh Rana : मंत्री ने मंडी की सड़कों का निरीक्षण भी किया
मंडी सचिव पवन नागपाल ने बताया कि कृषि मंत्री मंडी में कुछ समय रुके व किसानों की दुख तकलीफ जानी। उन्होंने मंडी की सड़कों का निरीक्षण भी किया। मंडी में उपस्थित किसानों ने मंत्री को मंडी के सामने वाले कट को खुलवाने, मंडी में सीसी की सड़के बनवाने की अपील की। इस मौके पर महावीर डीएमईओ, मंडी सचिव पवन नागपाल, रामकरण, सुरेंद्र, वीरेंद्र, मलिक, परवीन, ऋषिपाल हैफेड, सुमित एच डब्ल्यू सी, विकास, संजीत आदि मौजूद रहे। Minister Shyam Singh Rana