करनाल- इशिका ठाकुर, India News (इंडिया न्यूज), Shyam Singh Rana : बुधवार के दिन कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा करनाल दौरे पर रहे। पहले उन्होंने महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय में दौरा किया उसके बाद वह किसान नरेंद्र राणा के नर्सरी फार्म पर पहुंचे जहां पर उन्होंने उनके द्वारा तैयार की गई गोल्डन एप्पल सेब का बगीचा देखा।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र राणा के द्वारा मुझे निमंत्रण दिया गया था उनके निमंत्रण पर मैं यहां पर उनकी बागवानी देखने के लिए पहुंचा हूं। उन्होंने कहा कि बागवानी के लिए यह अलग-अलग प्रकार के पौधों की नर्सरी तैयार करते हैं और देश में किसानों तक इसको पहुंचने का काम करते हैं। ताकि किसानों को भी इसका फायदा हो सके। Shyam Singh Rana
Shyam Singh Rana : डेरी फार्मिंग और मछली पालन पर भी जोर दिया जा रहा
उन्होंने कहा कि हम हरियाणा के किसानों का बागवानी की कई योजना के तहत किसानों के हित में काम कर रहे हैं। इसके साथ हम पशुपालन पर भी किसानों के लिए काम कर रहे हैं डेरी फार्मिंग और मछली पालन पर भी जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था में सबसे ज्यादा एग्रीकल्चर का योगदान है। एग्रीकल्चर में मछली पालन विभाग लगातार बढ़ता जा रहा है, इसकी ग्रोथ सबसे ज्यादा दिखाई दे रही है। मछली पालन के बाद बागवानी विभाग आता है जिसमें किसान अच्छा मुनाफा लेता है।
रसायन वाली खेती करने से मिट्टी की उर्वरक शक्ति भी खत्म हो रही
तीसरा नंबर पर खेती में अन्य फसले और पशुपालन है। उन्होंने कहा की खेती को और भी ज्यादा अच्छा बनाने के लिए देश के प्रधानमंत्री प्राकृतिक खेती पर जोर दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेत की मिट्टी की सेहत और लोगों की सेहत को बेहतर करने के लिए प्राकृतिक खेती पर आना जरूरी है। उन्होंने कहा कि रसायन वाली खेती करने से मिट्टी की उर्वरक शक्ति भी खत्म हो रही है और इंसान की सेहत पर भी असर पड़ रहा है। जिस से बीमारियां ज्यादा आती है।
देशी गाय खरीदने पर ₹30000 अनुदान दिया जाएगा
जिसके चलते अब प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के द्वारा किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए बोला जा रहा है और इसके लिए सरकार मदद भी बहुत कर रही है। इसको बढ़ावा देने के लिए सरकार के द्वारा पहले प्राकृतिक खेती शुरू करने के लिए दो एकड़ खेत पर देसी गाय के लिए 25000 के अनुदान किया जाता था । लेकिन अब इसको कम कर दिया गया है एक एकड़ से प्राकृतिक खेती शुरू करने पर विभाग के द्वारा देशी गाय खरीदने पर ₹30000 अनुदान दिया जाएगा।₹4000 अलग से अनुदान दिया जाता है जिसमें देसी खाद जीवामृत तैयार किया जाता है।
कांग्रेस पार्टी परिवार की पार्टी है वह संगठन की तरफ ध्यान नहीं देती
राहुल गांधी के चंडीगढ़ आने पर उन्होंने बोला कि कांग्रेस पार्टी परिवार की पार्टी है वह संगठन की तरफ ध्यान नहीं देती। बिना संगठन के किसी भी पार्टी की जीत नहीं हो सकती। बिना संगठन के कोई भी पार्टी जीत हासिल नहीं कर सकती इसलिए उनकी हार का कारण यही है। अगर उनके ध्यान में यह बात आ गई है तो अच्छी बात है। राहुल गांधी का बयान आया था कि तीन प्रकार के घोड़े होते हैं उन्होंने कहा कि इस बात को वही जानते हैं महाराणा प्रताप का घोड़ा चेतक हुआ करता था आज उसकी पूजा होती है। लड़ाई वाले घोड़े तो शूरवीर होते हैं। पर शादी वाला घोड़ा तो सजावटी होता है।
वहां की आर्मी और आतंकवादी में कोई अंतर नहीं
कांग्रेस के द्वारा पाकिस्तान के ऊपर नरेंद्र मोदी पर बयान देने के ऊपर बोलते हुए कहा कि हमारी लड़ाई आतंकवाद से थी ना कि हमारी लड़ाई आम जनता से थी हमने आतंकवादी के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। लेकिन पाकिस्तान की आर्मी ने वहां के आतंकवादी का साथ दिया है। तो वह भी उनके साथ ही है । जिसके चलते उनकी एयर बेस पर अटैक करना पड़ा है। क्योंकि वहां की आर्मी और आतंकवादी में कोई अंतर नहीं है। जब तक वहां की आर्मी राजनीति में इंवॉल्व रहेगी तब तक वहां के हालात नहीं सुधर सकते।
सरकार किसानों के हित में काम कर रही
फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ने पर उनसे सवाल किया गया उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों के हित में बड़ा कदम उठाया है और किसानों को खरीफ की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया गया है । जिसे किसानों को इससे फायदा होगा उन्होंने कहा कि सूरजमुखी की खरीद के लिए भी व्यवस्था बनाई हुई है और उसका भी मूल्य बढ़ाया गया है पहले उसको भावांतर भरपाई योजना में शामिल किया गया था हमारे सरकार किसानों के हित में काम कर रही है।
जो सेब तैयार किया है उसकी गुणवत्ता काफी अच्छी और खाने में भी काफी अच्छा स्वाद
उन्होंने कहा कि नरेंद्र राणा के फार्म पर कई प्रकार के फलों के पौधे लगे हुए हैं इन्होंने अच्छा काम किया है और किसानों को भी इनसे सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह उनकी यहां पर नर्सरी तैयार करते हैं और दूसरों किसानों को भी प्रेरित करते हैं ताकि वह भी इसका लाभ ले सकें।
उन्होंने कहा कि जो इस गर्मी में फल देगा वह पेड़ भी यहां पर लगाया गया है। सेब की वैराइटी भी है जो अलग है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर हिमाचल वाली सेब यहां पर हो रही है वहां भी इंसान रहते हैं यहां भी इंसान रहते हैं वहां सर्दी वाले रहते हैं यहां गर्मी वाले रहते हैं। उन्होंने कहा जो सेब उन्होंने तैयार किया है उसकी गुणवत्ता काफी अच्छी है और खाने में भी काफी अच्छा स्वाद है।
सरकार किसानों के लिए अच्छा काम कर रही
प्रगतिशील किसान नरेंद्र राणा ने कहा कि बिना सरकार के किसान पनप नहीं सकता सरकार किसानों के लिए अच्छा काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारे कृषि मंत्री भी काफी अच्छे हैं जहां किसानों को समस्या होती है वह उसका हल करने का काम करते हैं। किसान तभी प्रोग्रेस करें कि जब किसानों के साथ सरकार खड़ी हो। उन्होंने कहा कि यह सेवा में शुरुआत में पालमपुर विश्वविद्यालय से लेकर आया था उसके बाद मैं खुद यहां पर मदर प्लांट से तैयार किए हैं।
अभी यहां पर काफी अच्छी से तैयार हुई है। उन्होंने कहा कि मैं विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों से पूछा था वह इस वैरायटी को जो गर्मी में पैदा होती है फ्रांस से लेकर आए थे। यह सब 50 डिग्री तक तापमान सहन कर सकती है। उन्होंने कहा कि अगर हम इसको बर्फ वाले क्षेत्र में लगाते हैं तो वहां पर यह नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अगर किसान बागवानी में आते हैं और अच्छे तरीके से खेती करते हैं तो वह 100% मुनाफा ले सकते हैं। Shyam Singh Rana