India News (इंडिया न्यूज), Shyam Singh Rana : हरियाणा प्रदेश के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने श्याम सिंह राणा ने प्रदेश की कई मंडियों का दौरा किया है, जिसके तहत महम अनाज मंडी का दौरा किया। मंत्री ने गेहूं खरीद प्रबंधों का जायजा लिया और किसानों व आढ़तियों के साथ बातचीत की। मंत्री ने पाया कि महम अनाज मंडी में गेहूं का उठान धीमी गति से चल रहा है। इस बारे में उन्होंने रोहतक के जिला उपायुक्त से बातचीत की। कहा कि जल्द ही गेहूं का उठान करवाया जाए। Shyam Singh Rana

क्या हुआ हम ‘रिटायर’ फौजी हैं, देश के सम्मान की ख़ातिर ‘जज़्बा’ आज भी कायम, पीएम कहे तो आज भी लड़ाई लड़ने को तैयार, पूर्व सैनिकों ने निकाला जुलूस

  • पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कहा कि पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने का काम करेंगे

Shyam Singh Rana : पेमेंट के सम्बंध में कोई दिक्कत नहीं आने देंगे

कई जगहों पर तुलाई की समस्या है। महम में गेहूं का उठान समुचित तरीके से नहीं हो रहा। पहले गेहूं की कढाई कटाई का सीजन लंबा चलता था, लेकिन अब 15 दिन में ही सारा गेहूं मंडियों में आ जाता है। एकदम ज्यादा गेहूं आने से थोड़ी व्यवस्था हो जाती है। अगले तीन चार दिन में ही मंडियों से गेहूं का उठान करवा दिया जाएगा। कृषि मंत्री ने पेमेंट समय पर नहीं मिलने की बात पर कहा कि वे किसानों को पेमेंट के सम्बंध में कोई दिक्कत नहीं आने देंगे। Shyam Singh Rana

पूर्व मंत्री विनोद शर्मा ने सीएम सैनी के सामने ‘ब्राह्मण कल्याण बोर्ड’ बनाने की मांग रखी, पहलगाम हमले पर बोले – दुश्मन की बुरी नजर का देना है ‘जवाब’ 

Shyam Singh Rana : निहत्थे लोगों पर गोली चलाना किसी भी धर्म में नहीं

वहीं मंत्री श्याम सिंह राणा ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि निहत्थे लोगों पर गोली चलाना किसी भी धर्म में नहीं है और बिना पाकिस्तान सरकार के सहयोग के ऐसा हमला संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में डेमोक्रेसी अधूरी है। पाकिस्तान में यह समस्या शुरू से ही रही है और वहां पर विदेश नीति सरकार नहीं बनाती, बल्कि विदेश नीति वहां की सेना बनाती है। जिस कारण इस तरह के हमले हो रहे हैं। पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने का काम करेंगे। Shyam Singh Rana