India News (इंडिया न्यूज), Ajay Chautala : भिवानी से जननायक जनता पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरूआत की गई। यहां रोहतक गेट स्थित चौधरी देवीलाल सदन भिवानी में आयोजित कार्यक्रम में जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला पहुंचे।

अजय चौटाला कार्यकर्ताओं को बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं बैठक के पश्चात मीडिया को सम्बोधित करते हुए अजय चौटाला ने सीएम नायब सैनी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अब लोग कहने लगे उड़न खटोले से नीचे उतरे मुख्यमंत्री। मुख्यमंत्री से उनके मंत्री व एमएलए ही असंतुष्ट है तो जनता कहां से संतुष्ट होगी। Ajay Chautala

Ajay Chautala : धरातल पर कोई काम नजर नहीं आता

उन्होंने कहा कि बीजेपी के आयोजन अखबारों तक सीमित है, धरातल पर कोई काम नजर नहीं आता। मुख्यमंत्री जनता की पर्ची तो पकड़ते हैं, उन पर्चियों का क्या होता है किसी को पता नहीं। वहीं सीईटी परीक्षा को लेकर अजय सिंह चौटाला बोले फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों को और समय दिया जाए। जजपा सदस्यता अभियान को लेकर उन्होंने कहा कि 15 जून से 15 जुलाई तक जजपा का सदस्यता अभियान चलेगा। गांव, शहर व वार्डों में पहुंच जेजेपी से निष्ठावान कार्यकर्ता जोड़े जाएंगे Ajay Chautala

इनेलो व जेजेपी के साथ चलने की चर्चा बंद की जाए, वे पहले भी कई बार नकार चुके

कांग्रेस के संगठन खड़ा करने के मुद्दे पर अजय सिंह चौटाला ने कहा कि 100 साल पुरानी पार्टी के पिछले 11 सालों में तीन प्रदेशाध्यक्ष बदले जाने के बाद भी  संगठन नहीं खड़ा हुआ। राहुल गांधी चंडीगढ़ में पहुंचे क्या करके गए नहीं पता चला। इनेलो व जेजेपी के साथ चलने की चर्चा बंद की जाए, वे पहले भी कई बार नकार चुके हैं।

जातिगत जनगणना को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार तिथि निर्धारित करके बताए कब व कैसे होगी जातिगत जनगणना। बुढ़ापा पेंशन बढ़ाए जाने को लेकर भाजपा पर दबाव बनाएंगे। वे जब भाजपा के साथ थे तब बढ़वाई थी पेंशन। वहीँ इनेलो पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इनेलो अपना अस्तित्व और चश्मे का सिंबल भी खो चुकी है। Ajay Chautala

सरल पोर्टल बना युवाओं के अधिकारों में बाधा, कुमारी सैलजा ने कहा – सरकार तुरंत करें समाधान, अन्यथा हजारों पात्र युवाओं का भविष्य अधर में लटका