India News (इंडिया न्यूज), Ajay Chautala : जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला मंगलवार को एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने झज्जर पहुंचे इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी बातचीत की और उसके बाद मीडिया को सम्बोधात किया। झज्जर आने के कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताते हुए अजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी चौ.देवीलाल की नीतियों पर चलने वाली पार्टी है। इसी माह की 25 अप्रैल को जेजेपी की तरफ से राज्यस्तरीय बैठक यहां झज्जर में आयोजित की जा रही है। इसी को लेकर चौ.देवीलाल से जुड़े रहे लोगों से सम्पर्क किया जा रहा है ताकि चौ.देवीलाल की नीतियों को आगे बढ़ाया जा सके। Ajay Chautala
Ajay Chautala : हिसार एयरपोर्ट पर प्रतिक्रिया
इस मौके पर प्रधानमंत्री के हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन किए जाने के कार्यक्रम के सवाल पर जवाब देते हुए अजय चौटाला ने कहा कि इस एयरपोर्ट का उद्घाटन अब से पहले आधा दर्जन बार किया जा चुका है, लेकिन प्रधानमंत्री का यहां के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेना एक तरह से जनता की आंखों में धूल झोंके जाने के समान है। हवाई जहाज यदि उड़ाना हीं था तो इसको को कोई भी मंत्री यहां आकर उड़ा सकता था, प्रधानमंत्री के यहां आने की कतई जरूरत नहीं थी। Ajay Chautala
मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा द्वारा हमेशा ही इस प्रकार की कार्यवाहीं की जाती रही
वहीं वक्फ बिल पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा द्वारा हमेशा ही इस प्रकार की कार्यवाहीं की जाती रही है और आगे भी ऐसा भाजपा करती रहेगी। वहीं कांग्रेस का विधायक दाल का नेता का नाम काफी लंबे समय बाद भी घोषित न किए जाने पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि आज हम किस कांग्रेस की बात करते है। यह वहीं कांग्रेस है जोकि पिछले 12 साल से पार्टी का संगठन भी नहीं बना पाई है। Ajay Chautala
Ajay Chautala : जेजेपी-इनेलो अलग अलग पटरियां, जिनका एक होना मुश्किल
वहीं जब जेजेपी और इनेलो के एक होने की बात पूछी गई तो उन्होंने इस पर भी प्रतिक्रिया दी। एक तरह से उन्होंने भविष्य में इनेलो और जेजेपी के एक होने की सम्भावनाओं पर पूर्ण विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा है कि उनकी तरफ से यह चैप्टर पूरी तरह से क्लोज किया जा चुका है। अजय चौटाला के अनुसार जेजेपी और इनेलो रेलगाड़ी की अलग-अलग पटरियां है जिनका मेल होना मुश्किल हीं नही बल्कि नामुमकिन है।