India News (इंडिया न्यूज), Former MLA Choukkar : पिछले दिनों ईडी अधिकारी द्वारा समालखा से कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर को जमीन पर गिराकर उनकी कमीज फाड़ने के मामले को लेकर रविवार को हाईवे पर गार्डन में सर्वजातीय सामाजिक पंचायत बुलाई गई जिसमें सभी बिरादरी के लोगों ने भारी संख्या में बढ़ चढ़कर भाग लिया। बैठक में  मुख्य रूप से गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनंत राम तंवर, वीर गुर्जर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनू गुर्जर मीरकपूर ,पूर्व विधायक छछरौली अर्जुन सिंह गुर्जर व गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष रविंद्र गुर्जर आदि ने शिरकत की।

  • बैठक में ईडी अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने व तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने की बात कही

Former MLA Choukkar : ईडी अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके तुरंत प्रभाव से निलंबित कराने की मांग

काफी देर तक चली बैठक में ईडी अधिकारी द्वारा समालखा हल्के से कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर के साथ किए गए दुर्व्यवहार व वीडियो वायरल करने की घटना को लेकर कड़े शब्दों में निंदा की गई और ईडी अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके तुरंत प्रभाव से निलंबित करने का फैसला लिया गया और ईडी अधिकारियों के खिलाफ रोष व्यक्त किया।

इस अवसर पर गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनंत राम तंवर ने कहा कि समालखा हल्के से पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर दो बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और 36 बिरादरी के सम्माननीय नेता हैं लेकिन ईडी अधिकारी द्वारा पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर के साथ दुर्व्यवहार करके वीडियो वायरल की गई, जिसको लेकर समाज के अलावा अन्य बिरादरी के लोगों में रोष पनप रहा है। Former MLA Choukkar

पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर के साथ खड़े हैं वह समाज के नेता है और मान सम्मान के लिए लड़ाई लड़ेंगे

अधिकारी का काम केवल गिरफ्तार करना है न कि किसी को बेइज्जत करना। इससे 36 बिरादरी की बेइज्जती हुई हैं, कोर्ट दोषी को सजा देगी, लेकिन ईडी ने सभी सीमाओं को लांघते हुए इस तरह की। हरकत करके 5 स्टार होटल से वीडियो वायरल कर दी, जिससे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस काम में 36 बिरादरी के लोग पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर के साथ खड़े हैं वह समाज के नेता है और मान सम्मान के लिए लड़ाई लड़ेंगे।

Former MLA Choukkar : दोबारा से एक बड़ी महापंचायत बुलाने को कहा

राष्ट्रीय अध्यक्ष अनंत राम तंवर ने पंचायत में कमेटी बनाकर तहसीलदार या एसडीएम को ज्ञापन देने की बात कही इसके साथ ही देश के हालात को देखते हुए कुछ दिन बाद दोबारा से एक बड़ी महापंचायत बुलाने को कहा यदि इसके बावजूद भी ईडी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो दिल्ली में अधिकारियों का घेराव करने के अलावा राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ज्ञापन दिया जाएगा।

वीडियो वायरल करने पर 36 बिरादरी के लोगों में रोष पनप रहा

इससे पहले बैठक में कुछ अन्य लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए घटना की कड़ी निंदा की और पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर के कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों का ध्यान दिलाया गया और कहा कि पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर 36 बिरादरी का मान सम्मान करते हैं लेकिन उनके साथ दुर्व्यवहार करके वीडियो वायरल करने पर 36 बिरादरी के लोगों में रोष पनप रहा है। गांव चुलकाना निवासी अनिल छौक्कर ने बताया कि 11 लोगों की कमेटी बनाई गई है जिसमें कल कमेटी द्वारा तहसीलदार या एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा, इसके बाद आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। Former MLA Choukkar

कई दिन पहले इसी मामले को लेकर गांव पट्टीकल्याणा में बैठक बुलाई गई थी

उल्लेखनीय है कि कई दिन पहले इसी मामले को लेकर गांव पट्टीकल्याणा में बैठक बुलाई गई थी। इस अवसर पर धर्मवीर छौक्कर, अनिल छौंककर पट्टीकल्याणा, पूर्व सरपंच भुनेश छौक्कर किवाना पंकज रावल सरपंच पसीना कलां गांव पट्टीकल्याणा के सरपंच मुकेश चौहान जय सिंह छौक्कर पट्टीकल्याणा, संजय बेनीवाल, संतोष रावल कुणाल छौक्कर नारायणा आदि मौजूद रहे। Former MLA Choukkar

‘अगर कोई सीमा लांघेगा तो हम भी’…., सीजफायर पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा का बयान, बोले- अगर कोई हमारी जन हानि करेगा उसको हम ‘छोड़ेंगे’ नहीं