प्रवीण वालिया-करनाल, India News (इंडिया न्यूज), Genesis Classes : जेनिसिस क्लासेस ने हर बार की तरह फिर से सफलता की नई मिसाल कायम की है। जेईई-एडवांस 2025 के घोषित परिणामों में संस्था के 48 से अधिक छात्रों ने क्वालीफाई किया है। इसमें रिदम गोयल ने ऑल इंडिया रैंक 213, प्रियम गुप्ता ने ऑल इंडिया रैंक 444 के साथ कैटेगरी रैंक 27, अर्पित गर्ग ने ऑल इंडिया रैंक 1476, आयुष अरोड़ा ने 1477 ऑल इंडिया रैंक प्राप्त किया।

समीर कुमार ने ऑल इंडिया रैंक 1567 के साथ कैटेगरी रैंक 263, शिवम चहल ने ऑल इंडिया रैंक 1957 के साथ कैटेगरी रैंक 179, भविष्य धनकर ने ऑल इंडिया रैंक 2270,  केशव गुप्ता ने ऑल इंडिया रैंक 2647,  रणबीर मलिक ने ऑल इंडिया रैंक 2698, देवर्ष नैय्यर ने ऑल इंडिया रैंक 343 प्राप्त कर जेनिसिस की गुणवत्ता को साबित कर दिया है।

  • सफलता213 रैंक -रिदम गोयल की मेहनत और जेनिसिस की मार्गदर्शिता का अद्भुत संगम
  • खुशियों के ढोल/डीजे के साथ झूमें शिक्षक, टॉपर्स व उनके अभिभावक

Genesis Classes : जेनिसिस है तो मुमकिन है

इस टैगलाइन को सार्थक करते हुए जेनिसिस क्लासेस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि यदि दिशा और दशा सही हो, तो कोई भी मंजिल दूर नहीं। जेनिसिस के निदेशक जितेंद्र सिंह अहलावत और नवनीत सिंह ने छात्रों, उनके माता-पिता और सभी अध्यापकों को बधाई दी और कहा कि यह सफलता समर्पण, परिश्रम और विश्वास का परिणाम है। उन्होंने यह भी कहा कि जेनिसिस क्लासेस सिर्फ शैक्षणिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण और मानव मूल्यों की शिक्षा भी छात्रों को देती है। यहाँ हर कक्षा में श्रीमद्भागवत गीता के श्लोकों को भी पढ़ाया जाता है, जिससे छात्रों में आत्मबल, धैर्य और कर्तव्यपरायणता का विकास होता है।

Genesis Classes : संस्थान में भारत की विविधता झलकती

जेनिसिस के निदेशक जितेंद्र सिंह अहलावत ने कहा कि आज की शिक्षा को केवल रैंक तक सीमित नहीं किया जा सकता, बल्कि छात्रों को संवेदनशील, नैतिक और आत्मनिर्भर नागरिक बनाना भी उतना ही आवश्यक है  यही जेनिसिस क्लासेस का उद्देश्य है। जेनिसिस क्लासेस की विशेषता यही है कि यहाँ हर कोने से प्रतिभाएं आती हैं।

हरियाणा, उत्तराखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान से लेकर देश के अन्य अनेक राज्यों तक से छात्र यहां शिक्षा प्राप्त करने आते हैं। हमारी संस्थान में भारत की विविधता झलकती है अलग-अलग राज्यों से आए छात्र एक ही लक्ष्य के लिए मेहनत करते हैं, एक-दूसरे से सीखते हैं और मिलकर आगे बढ़ते हैं। जेनिसिस क्लासेस ने न केवल स्थानीय छात्रों को बल्कि देशभर के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देकर उन्हें सफलता की राह दिखाई है। Genesis Classes

ड्रोन छोड़िए अब Putin की थाली से गायब होने लगी ये चीज, PM Modi के जिगरी यार ने खुद कबूली बात