India News (इंडिया न्यूज), Anil Vij : हरियाणा के अम्बाला छावनी में एचएसआईआईडीसी इंडस्ट्रियल एरिया एसोसिएशन के सदस्यों ने आज अंबाला छावनी में हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज के आवास पर पहुंच इंडस्ट्रियल एरिया में चार दीवारी को मंजूरी दिलाने पर उनका हार्दिक धन्यवाद एवं आभार जताया।एसोसिएशन के सदस्यों ने इस दौरान कहा कि कैबिनेट मंत्री अनिल विज के प्रयासों से इंडस्ट्री एरिया को अब बाढ़ के पानी से सुरक्षा मिलेगी।
Anil Vij : इंडस्ट्री को बचाने के लिए मंत्री अनिल विज ने अथक प्रयास किए जोकि अब रंग ला रहे
इस मौके उन्होंने कहा कि अम्बाला छावनी इंडस्ट्री को बचाने के लिए मंत्री अनिल विज ने अथक प्रयास किए जोकि अब रंग ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि दीवार के बनने से उनकी इंडस्ट्री को अब बाढ़ के पानी से सुरक्षा मिलेगी। एसोसिएशन सदस्यों ने यह भी कहा कि अम्बाला छावनी पहले विकास के मामले में अछूता रहा, मगर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने आज अम्बाला छावनी में इतने विकास कार्य करवा दिए है जिनका आने वाले दशकों तक जनता को भरपूर लाभ मिलेगा।
इंडस्ट्री एसोसिएशन से उद्योगपति मौजूद रहे
इस अवसर पर इंडस्ट्री एसोसिएशन से आशावंत गुप्ता, एसके वधावन, आलोक गुप्ता, सुरेश धीमान, रवि झाम्ब, साहिल जैन, सन्यम जैन, कंवलजीत जैन के अलावा लघु उद्योग भारती से शुभादेश मित्तल, विनोद बंसल, सुभाष धीमान, सुभाष मित्तल, मंगन रस्तोगी, कपिल वर्मा, महावीर जैन, प्रवीण जैन, संजीव आहूजा, वीरेंद्र वर्मा, राजिंद्र सिंह, रमन नागपाल एवं अन्य उद्योगपति मौजूद रहे। Anil Vij
Anil Vij : 16.35 करोड़ रुपए की मंजूरी
गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री अनिल विज के प्रयासों से इंडस्ट्री एरिया के चारों ओर कंकरीट की दीवार बनाने के लिए 16.35 करोड़ रुपए की मंजूरी सरकार से मिल चुकी है। आरसीसी की कुल दो किलोमीटर लंबी चार दिवारी होगी जोकि सड़क के लेवल से छह फुट ऊंची होगी। पानी निकासी के लिए दो अतिरिक्त पंप भी इंडस्ट्री एरिया में मंत्री अनिल विज के प्रयासों से लगाए गए हैं। Anil Vij