India News (इंडिया न्यूज),  Ambala Congress MLA Nirmal Singh : अंबाला शहर से कांग्रेस विधायक निर्मल सिंह शहर के विकास कार्यों को लेकर अंबाला नगर निगम कमिश्नर से मिलने गए, लेकिन निगम कमिश्नर ने बैठे-बैठे ही विधायक से हाथ मिलाया और न ही खड़े होने की जहमत उठाई, इतना ही नहीं उनकी तरफ देखा तक नहीं। निगम कमिशनर के इस व्यवहार से कांग्रेस विधायक खफा नजर रहे हैं। विधायक ने कमिश्नर को माफी मांगने के लिए कहा। उनका कहना है जो हिटलर की चाल चलेगा वो कुत्ते की मौत मरेगा। Ambala Congress MLA Nirmal Singh

वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर अनिल विज ने विपक्ष पर ली ‘चुटकी’- बोले – अब सालों साल पीएम नरेंद्र मोदी का ‘सूरज’ चमकेगा और विपक्षियों की तो..!!

Ambala Congress MLA Nirmal Singh : खड़े होने की जहमत उठाना तो दूर विधायक निर्मल सिंह की तरफ देखा तक नहीं

बता दें किअंबाला शहर से कांग्रेस विधायक निर्मल सिंह बुधवार को शहर नगर निगम कमिश्नर से मिलने के लिए जैसे ही कमिश्नर के कमरे में दाखिल हुए तो निगम कमिश्नर सचिन गुप्ता ने खड़े होने की जहमत उठाना तो दूर विधायक निर्मल सिंह की तरफ देखा तक नहीं और कुर्सी पर बैठे-बैठे ही विधायक से हाथ मिलाया और अपने काम में लगे रहे।

अफसरशाही का यह रवैया ठीक नही

कांग्रेस निगम कमिश्नर सचिन गुप्ता के इस रवैये से काफी खफा है और कमिश्नर से माफी मांगने के लिए अपील कर रहे हैं। हालांकि विधायक निर्मल सिंह ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नही दी है और नगर निगम कमिश्नर भी चुप्पी साधे हैं लेकिन कांग्रेस इससे खफा है और साफ बोल रही है कि अफसरशाही का यह रवैया ठीक नही है। कमिश्नर को माफी मांगनी चाहिए। उनका कहना है जो हिटलर की चाल चलेगा वो कुत्ते की मौत मरेगा। Ambala Congress MLA Nirmal Singh

बिजली दरों में बढ़ोतरी पर भड़के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, कहा – उनकी पार्टी सड़क से लेकर संसद तक बिजली के बढ़े  रैटों को लेकर करेगी आंदोलन

विधायक निर्मल सिंह को भी विकास कार्याें में तेजी के लिए नगर निगम के चक्कर काटने पड़ रहे

उल्लेखनीय है कि शहर में विकास कार्य कराने के लिए अभी तक तो सिर्फ लोगों को जद्दोजहद करते देखा जाता था। मगर अब हाल ऐसा हो गया है कि शहर विधायक निर्मल सिंह को भी विकास कार्याें में तेजी के लिए नगर निगम के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। विधायक निर्मल सिंह नगर निगम में पहुंचे और पार्षदों के साथ नगर निगम कमिशनर सचिन गुप्ता से मुलाकात की। हालांकि कमिशनर सचिन गुप्ता का विधयक के प्रति रवैया ठीक नज़र नहीं आया। Ambala Congress MLA Nirmal Singh

Ambala Congress MLA Nirmal Singh : संबंधित कार्य जल्द से जल्द करने का आश्वासन दिया

फिर भी इस दौरान विधायक ने उनके एजेंडे में विकास कार्यों की एक लंबी लिस्ट दिखाई दी। इन विकास कार्याें में कुछ पुराने कार्य थे जिन पर अभी तक निगम अधिकारियों ने कोई कार्य नहीं किया है। ऐसे में इस बार भी नगर निगम आयुक्त ने विधायक को संबंधित कार्य जल्द से जल्द करने का आश्वासन दिया है। जबकि दो माह पहले जनवरी में भी निर्मल सिंह नगर निगम आयुक्त से मिले थे, तब भी उन्हें अधिकारियों ने आश्वासन ही दिया था। Ambala Congress MLA Nirmal Singh

समालखा में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, कहा – प्रदेश को डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर मिलेंगी ‘दो बड़ी सौगातें’

मिशन बुनियाद के ओरिएंटेशन और लेवल 3 एंट्रेंस एग्जामिनेशन में 400 से अधिक विद्यार्थियों ने दी परीक्षा, शिक्षामंत्री ने सरकारी स्कूलों को लेकर कही बड़ी बात

सिर पर गोबर, पसीने से लथपथ… अरमान मलिक ने पत्नी का बना दिया इतना गंदा हाल! दोनों का छूट गया साथ? गांव में रहने को हुई मजबूर, मचा हड़कंप