India News (इंडिया न्यूज), Ambala News : हरियाणा के अंबाला शहर स्थित महावीर पार्क के तालाब में 2 छात्राओं ने संदिग्ध परिस्थितियों में कूदकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। हालाँकि जब छात्राओं ने ये कदम उठाया तब मौके पर एक रेहड़ी वाले ने छात्राओं को बचाने की कोशिश भी की, लेकिन तब तो दोनो की मौत हो चुकी थी। वहीं रेहड़ी वाले का ये भी कहना है कि लोग लड़कियों को बचाने की बजाए उनकी वीडियो बनाते रहे। Ambala News

Ambala News : पुलिस दोनों छात्राओं द्वारा आत्महत्या करने के कारणों को खोजने में लगी

रेहड़ी वाले ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों छात्राओं को बाहर निकाला और उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन यहाँ डॉक्टरों ने जाँच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। पोस्टमार्टम के लिए दोनों शवों को कब्जे में लिया और दोनों छात्राओं द्वारा आत्महत्या करने के कारणों को खोजने में लगी है। Ambala News

दोनों छात्राएं शहर के हारट्रोन सेंटर में टेली का कोर्स करने आती थी

फिलहाल जाँच में सामने आया है कि मृतक लड़कियों में से एक पंजाब तो दूसरी अंबाला की शिवपुरी कालोनी की रहने वाली है। दोनों छात्राएं शहर के हारट्रोन सेंटर में टेली का कोर्स करने आती थी और आज क्लास खत्म करने के बाद पार्क के तालाब पर चली गई। जहां दोनों ने अपना बैग व मोबाईल रख दिया और तालाब में कूद गई। Ambala News

एक रेहड़ी वाले ने मदद के लिए तालाब में छलांग लगा दी

वहां मौजूद भीड़ ने उन्हें देख लिया तो उस दौरान एक रेहड़ी वाले ने मदद के लिए तालाब में छलांग लगा दी, लेकिन वो काफी कोशिशों के बाद भी छात्राओं को नही बचा सका। रेहड़ी वाले कि माने तो उस दौरान लोग मदद करने की बजाए वीडियो बनाते रहे। पुलिस ने दोनों लड़कियों के मोबाइल कब्जे में ले लिए है और खुदकुशी की वजह तलाशनी शुरू कर दी है। पुलिस की मानें तो दोनों की उम्र करीब 18 से 19 साल के बीच की है। Ambala News

मंत्री अनिल विज ने सीएम फ्लाइंग को जांच के लिए पत्र लिखा, रोजाना सीईआई और एमवीआई पदों पर ट्रांसफर के लिए आ रही सिफारिशें, मंत्री को घोटालों की आशंका