India News (इंडिया न्यूज), Amit Shah Praised CM Nayab Saini : हरियाणा के हिसार में सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की खूब सराहना की और एक रोचक किस्सा भी शेयर किया, जिसमें सीएम नायब सैनी के आत्मविश्वास की झलक दिखती है। बता दें कि शाह ओपी जिंदल की पुण्यतिथि पर हिसार पहुंचे और उन्होंने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण किया और मेडिकल कॉलेज में 30 बेड के ICU यूनिट का लोकार्पण एवं PG हॉस्टल का शिलान्यास भी किया। Amit Shah Praised CM Nayab Saini

समालखा पट्टी कल्याणा में 2 अप्रैल से भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण, सभी तैयारियां पूरी, प्रशिक्षण कार्यक्रम में ‘ये दिग्गज’ रहेंगे मौजूद 

Amit Shah Praised CM Nayab Saini : ‘वे शांत, सौम्य और गंभीर लगते हैं’

इस मौके पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अमित शाह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की तारीफ करते हुए कहा कि “सैनी को जब देखोगे तो वे शांत, सौम्य और गंभीर लगते हैं, लेकिन वे एक कठोर प्रशासक भी हैं। प्रशासन पर अच्छी पकड़ है। हरियाणा चुनाव के दौरान जब 22 निर्णय हुए, तो मैंने सैनी से कहा कि समय बहुत कम है, लेकिन उन्होंने भरोसा दिलाया कि सब हो जाएगा और उन्होंने वाकई ढाई से तीन महीने में कर दिखाया।” Amit Shah Praised CM Nayab Saini

Amit Shah Praised CM Nayab Saini : बिना पर्ची और खर्ची के करीब 80 हजार युवाओं को नौकरियां दी

इस दौरान अमित शाह ने दावा किया कि हरियाणा सरकार ने निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ बिना पर्ची और खर्ची के करीब 80 हजार युवाओं को नौकरियां दी हैं। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा का बजट पहले 36,000 करोड़ रुपये था, जिसे मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बढ़ाकर 2 लाख करोड़ कर दिया है। इस पर शाह ने मजाकिया लहजे में कहा, “नायब सैनी आज मेरा डाटा सुधार रहे हैं।”

ईद की दावत पर पहुंचे पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार, कहा – देश की तरक्की में मुस्लिम समाज का बड़ा सहयोग  

हरियाणा देश का पहला राज्य है जो ’14 फसलें खरीदता है’

अमित शाह ने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जो 14 फसलें खरीदता है। इस पर मुख्यमंत्री सैनी ने सुधार करते हुए कहा कि “हम 24 फसलों की खरीद करते हैं।” वहीं इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा की कि राज्य सरकार हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलेगी। उन्होंने कहा, “हमने हाल ही में जो बजट पेश किया है, उसमें स्वास्थ्य के क्षेत्र के लिए 10 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इसके तहत माताओं और नवजात शिशुओं के लिए विशेष केंद्र भी खोले जाएंगे।” Amit Shah Praised CM Nayab Saini

डिजिटल पेमेंट का दुरुपयोग कर रहे भ्रष्ट अधिकारी, रोहतक में सब-इंस्पेक्टर तो कैथल में नगर परिषद का जेई की रिश्वत लेते गिरफ्तार

करनाल नेशनल हाईवे नीलोखेड़ी पर रेंज रोवर गाड़ी में लगी भयंकर आग, जलकर खाक हुई गाड़ी