-
शाह ने मेडिकल कॉलेज को लेकर ये की बड़ी घोषणाएं
India News (इंडिया न्यूज), Amit Shah Hisar Visit : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को हिसार पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले पूर्व मंत्री ओपी जिंदल की पुण्यतिथि पर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके साथ ही उन्होंने 30 बेड के ICU यूनिट का लोकार्पण और PG हॉस्टल का शिलान्यास किया। इस दौरान शाह ने कहा कि हरियाणा सरकार ने बिना पर्ची और खर्ची के 80,000 युवाओं को नौकरियां दीं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहकारिता के माध्यम से हर घर में रोजगार देने जा रहे हैं।
ईद उल फितर पर ऊंचा गांव मस्जिद में पेश की गई हिंदू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल, ऐसे मनाया पर्व
Amit Shah Hisar Visit : मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य सुविधाओं पर फोकस
वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा की कि हरियाणा में हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। उन्होंने कहा, “हाल ही में पेश किए गए बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 10,000 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं, जिससे माताओं और शिशुओं के लिए कई केंद्र खोले जाएंगे।”
कैंसर अस्पताल को 3 साल से मंजूरी का इंतजार
-
जिंदल परिवार का ड्रीम प्रोजेक्ट कैंसर अस्पताल पिछले 3 साल से सरकारी मंजूरी का इंतजार कर रहा है।
-
120 करोड़ की लागत वाले इस प्रोजेक्ट के लिए 60 करोड़ रुपए का निवेश अजंता फार्म के मालिक मधुसूदन अग्रवाल ने करने की सहमति दी थी, लेकिन सरकार ने अब तक अनुमति नहीं दी।
-
इस मौके पर सांसद नवीन जिंदल ने अमित शाह से इस अस्पताल की मंजूरी की मांग भी रखी।
हरियाणा में रोजगार और नौकरियों पर बड़ा बयान
अमित शाह ने कहा कि हरियाणा में पहले नौकरियों में जातिवाद हावी था, लेकिन अब बिना पर्ची और बिना खर्ची के युवाओं को सरकारी नौकरियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार हर घर में रोजगार देने के लिए सहकारिता मॉडल लागू कर रही है।”
शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने हर घर में गैस सिलेंडर, शुद्ध जल, योग और फिट इंडिया जैसे कार्यक्रमों के जरिए देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत 15 करोड़ घरों तक स्वच्छ पानी पहुंचाया गया है।
भाजपा नेताओं की मौजूदगी
इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, PWD मंत्री रणबीर गंगवा, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव, सांसद नवीन जिंदल, विधायक सावित्री जिंदल और विधायक विनोद भयाना सहित कई नेता शामिल हुए।