India News (इंडिया न्यूज), Gas Leakage In Gurugram Factory : गुरुग्राम के बसई में एक फैक्ट्री में गैस रिसाव होने के कारण करीब एक दर्जन लोग प्रभावित हो गए। 23 मई की रात को भी इसमें गैस का रिसाव हुआ जिसके कारण गीता देवी, खुशी, अनु, सरिता, देवांश, सृष्टि, दृष्टि, पूजा सहित अन्य लोग चपेट में आ गए जिन्हें उल्टी होना और चक्कर आने जैसी शिकायत होने लगी।

उन्हें इस हालत में देखकर लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया और इसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों सहित पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी। Gas Leakage In Gurugram Factory

Gas Leakage In Gurugram Factory : अक्सर इस कंपनी से केमिकल और गैस का रिसाव होता रहता

वहीं पीड़ितों का कहना है कि अक्सर इस कंपनी से केमिकल और गैस का रिसाव होता रहता है, हमेशा किसी अनहोनी का खतरा मंडराता रहता है। गांव बसई के रहने वाले महेश ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि गांव में सूरी ऑटोमोबाइल के नाम से कंपनी है। इस कंपनी में केमिकल का उपयोग होता है। उन्होंने कहा कि इस फैक्ट्री में हो रहे केमिकल और गैस के कार्यों को लेकर पहले भी वह कई विभागों में शिकायत दी जा चुकी है। Gas Leakage In Gurugram Factory

पहले भी वह कई विभागों में शिकायत बावजूद अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया

लेकिन इतना बड़ा रिस्क होने के बावजूद अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और कोई कार्रवाई नहीं की। अब जब गैस रिसाव के कारण लोग बीमार हुए हैं तो प्रशासन हरकत में आया है। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत एवं भर्ती लोगों के मेडिकल दस्तावेजों के आधार परभारतीय न्याय संहिता की धारा 125, 280 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Gas Leakage In Gurugram Factory

आर्टिकल 370 का हटना अच्छा कदम… शशि थरूर के बाद दिग्गज कांग्रेसी नेता ने भी विदेश में कर दी मोदी सरकार की तारीफ, मुंह ताकते रह गए राहुल गांधी