India News (इंडिया न्यूज), Ram Bilas Sharma : विधानसभा क्षेत्र में हरियाणा में बनने वाली आईआईटी को लेकर पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के आवास जयराम सदन में सर्वजातीय महापंचायत का आयोजन किया गया। यह सर्वजातीय महापंचायत सीनियर अधिवक्ता मदन सिंह शेखावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सर्वजातीय महापंचायत को संबोधित करते हुए हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि महेंद्रगढ़ जिले में केंद्रीय विश्वविद्यालय के साथ लगते पाली व खुड़ाना गांव में 300 एकड़ आईआईटी के लिए जमीन उपलब्ध है। पानी एवं सड़क मार्ग की कनेक्टिविटी भी उपयुक्त है।

ऊर्जा मंत्री अनिल विज का बयान – बिजली की मांग का होगा स्थाई इलाज..हिसार के खेदड़ व पानीपत में दो और पावर प्लांट लगाने की योजना, यमुनानगर में काम शुरू

  • हरियाणा में बनने वाली आईआईटी को महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव पाली व खुड़ाना में बनाने का किया आह्वान
  • सर्वजातीय महापंचायत में 21 सदस्य कमेटी बनाने का लिया निर्णय

Ram Bilas Sharma : आईआईटी के लिए यही जगह महेंद्रगढ़ जिले में सबसे उपयुक्त

आईआईटी के लिए यही जगह महेंद्रगढ़ जिले में सबसे उपयुक्त है। शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा हरियाणा प्रदेश को एक आईआईटी देने का निर्णय किया है। इस निर्णय के तहत महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव पाली या खुडाना में आईआईटी की जगह सबसे उपयुक्त है। शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि मैं जैसा भी हूं आप लोगों की सेवा के लिए हमेशा हाजिर हूं। मैने हमारे सांसद चौ. धर्मबीर सिंह एवं विधायक कंवर सिंह से भी आईआईटी पाली व खुडाना में बनाने के लिए सहयोग करने का अनुरोध किया है। आईएमटी खुडाना भी उनका सपना अभी अधूरा है, इस सपने को पूरा करने के लिए भी वे अपने जीवन की बाजी लगा देंगे। Ram Bilas Sharma

सीएम सैनी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा – 5 जून तक सभी क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का काम करें पूरा, कोताही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी

Ram Bilas Sharma : 21 सदस्यीय कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया

सर्वजातीय महापंचायत को यादव सभा के प्रधान डॉक्टर अभयराम यादव, गौड़ ब्राह्मण सभा के प्रधान राकेश महता एडवोकेट, सैनी सभा की तरफ से उपप्रधान कैलाश सैनी व अनेक सभाओं के प्रधानों सहित अनेक गैर सरकारी संस्थाओं के प्रमुखों के अलावा जिला परिषद के चेयरमैन डॉक्टर राकेश कुमार, अनेकों जिला पार्षदों, अनेकों ब्लॉक समिति सदस्यों व अनेकों सरपंचों ने महेंद्रगढ़ के पाली व खुड़ाना में आईआईटी बनाने के लिए सरकार से मांग की। सर्वजातीय महापंचायत में 21 सदस्यीय कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया, जिसमें हर समाज के प्रतिनिधि को शामिल करने का पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने आह्वान किया।

Ram Bilas Sharma : आईआईटी को महेंद्रगढ़ जिले के पाली-खुड़ाना गांव में बनाने का अनुरोध करेंगे

शर्मा ने कहा कि 21 सदस्य कमेटी हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एवं केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिलकर हरियाणा में बनाए जाने आईआईटी को महेंद्रगढ़ जिले के पाली-खुड़ाना गांव में बनाने का अनुरोध करेंगे। सर्वजातीय महापंचायत में सभी वक्ताओं ने महेंद्रगढ़ जिले एवं हरियाणा के लिए अपने मंत्री काल में किए गए कार्य के लिए पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा की सराहना की।

सर्वजातीय महापंचायत की कार्यवाही जिला पार्षद देवेंद्र यादव ने अपने संबोधन से आरंभ की। सर्वजातीय महापंचायत में में गणमान्य लोगों ने भाग लेकर हरियाणा में बनने वाली आईआईटी को महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव पाली, खुड़ाना में बनाने का सरकार से अनुरोध किया। Ram Bilas Sharma

आज से हरियाणा में सरकारी एजेंसियों ने गेहूं की खरीद प्रक्रिया की शुरू, अधिकारियों का दावा – किसानों को नहीं होगी किसी तरह की कोई परेशानी

कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा का बयान-1 अप्रैल से मंडियों में खरीद शुरू हो चुकी, सरकार ने पूरी व्यवस्था की है…एमएसपी पर खरीदेंगे फसल