India News (इंडिया न्यूज), Interstate Drug Smuggler Arrested : हरियाणा प्रदेश को नशा मुक्त करने के हरियाणा सरकार के अभियान को साकार करने में हरियाणा एनसीबी लगातार सफलताएं पा रही है। इसी कड़ी में सफलता प्राप्त करते हुए ब्यूरो की करनाल यूनिट ने पानीपत जिले के सनौली थाना एरिया में पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग 709 AD पर स्थित हरियाणा के सीमावर्ती गाँव तामशाबाद जाने वाले यमुना नदी पर बने कच्चे रास्ते से प्रतिबंधित नशीले पदार्थ के अवैध कारोबार मे लिप्त एक अंतरराज्यीय नशा तस्कर को तस्करी मे इस्तेमाल मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया। Interstate Drug Smuggler Arrested

Interstate Drug Smuggler Arrested : तामशाबाद जाने वाले यमुना नदी पर बने कच्चे रास्ते से तस्करी करने जा रहा था

विदित रहे कि ब्यूरो प्रमुख/महानिदेशक ओ.पी. सिंह के दिशा निर्देशों पर पूरे प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। विस्तृत जानकारी देते हुए हरियाणा एनसीबी करनाल यूनिट के इंचार्ज निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा के नेतृत्व व उप पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक कुलदीप सिंह अपनी टीम के साथ थाना सनौली जिला पानीपत के एरिया में मौजूद था।

तभी गुप्त सूचना मिली कि एक नशा तस्कर अपनी मोटरसाइकिल पर अवैध नशीले पदार्थ उत्तर प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग 709 AD से होता हुआ पानीपत जिले के सीमावर्ती गाँव तामशाबाद जाने वाले यमुना नदी पर बने कच्चे रास्ते से तस्करी करने जा रहा है। Interstate Drug Smuggler Arrested

आरोपी को तस्करी में इस्तेमाल मोटरसाइकिल सहित काबू किया

अगर पुलिस टीम द्वारा तुरन्त कार्यवाही की जाए तो आरोपी को प्रतिबंधित नशीले पदार्थ सहित काबू किया जा सकता है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग 709AD से गांव तामशाबाद जाने वाले यमुना नदी पर बने कच्चे रास्ते से आरोपी को तस्करी में इस्तेमाल मोटरसाइकिल सहित काबू किया। आरोपी की पहचान तौफीक पुत्र जमील अहमद के रूप मे हुई।

आरोपी उत्तर प्रदेश के कैराना, जिला शामली का रहने वाला है। मौके पर तलाशी ली गई तो आरोपी के पास से 1.020 किलोग्राम अवैध नशीले पदार्थ चरस बरामद हुआ। अतिरिक्त जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया की नशे के व्यापार में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। Interstate Drug Smuggler Arrested

आरोपी पहले भी एन.डी.पी.एस. अधिनियम के एक मुकदमे में 12 साल जेल में रहा

आरोपी पर थाना सनौली, जिला पानीपत में एन.डी.पी.एस. अधिनियम की विभिन्न धाराओं में वाणिज्यिक मात्रा का मुकदमा दर्ज आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरोपी पहले भी जिला सोनीपत में दर्ज एन.डी.पी.एस. अधिनियम के एक मुकदमे में 12 साल जेल में रहा है। आरोपी को माननीय अदालत के सामने पेश करके आगामी कार्यवाही की जाएगी।

Interstate Drug Smuggler Arrested : पुलिस प्रशासन द्वारा सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा

आगे आमजन से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अगर आपको किसी को नशे से संबंधित कोई भी सूचना देने है तो भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल मानस (NCBMANAS.GOV.IN) और हरियाणा एनसीबी के टोल फ्री न. 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। पुलिस प्रशासन द्वारा सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा। Interstate Drug Smuggler Arrested

हरियाणा के इस जिले में लघु सचिवालय को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी, मद्रास टाइगर के नाम से डीसी की मेल पर आया धमकी भरा मैसेज