India News (इंडिया न्यूज), Haryana Olympic Games : हरियाणा ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष एवं भारतीय तैराकी संघ के उपाध्यक्ष अनिल खत्री ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों के लिए हरियाणा सरकार ने बजट बढ़ाया है, जिसके लिए उन्होंने सीएम सैनी का आभार जताया है।
अनिल खत्री ने हरियाणा ओलंपिक संघ का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सांसद धर्मबीर का भी आभार जताया है। अनिल खत्री ने कहा पहली बार ओलंपिक संघ की टीम निर्विरोध चुनी गई है। बहादुरगढ पहुंचने पर अनिल खत्री का हुआ फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया गया।
Haryana Olympic Games : खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए भी कई तरह के प्रयास किए जाएंगे
उन्होंने कहा कि लंबे समय से जिन हरियाणा ओलंपिक गेम्स का आयोजन नहीं हो रहा उसे अब एक बार फिर से शुरू करने की कवायद तेज हो गई है। जल्द ही हरियाणा ओलंपिक संघ हरियाणा ओलंपिक गेम्स का आयोजन करवाएगा। इतना ही नहीं खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए भी कई तरह के प्रयास किए जाएंगे। अनिल खत्री बहादुरगढ़ में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। Haryana Olympic Games
मीनू बेनीवाल को अध्यक्ष के पद पर चुना गया है तो वहीं बहादुरगढ़ के अनिल खत्री उपाध्यक्ष चुने गए
यहां पहुंचने पर खेल प्रेमियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर अनिल खत्री ने हरियाणा ओलंपिक संघ का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सांसद धर्मबीर का भी आभार जताया है। हरियाणा ओलंपिक संघ की नई कमेटी गठित हो गई है। इस कमेटी में मीनू बेनीवाल को अध्यक्ष के पद पर चुना गया है तो वहीं बहादुरगढ़ के अनिल खत्री उपाध्यक्ष चुने गए हैं। अनिल खत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा ओलंपिक संघ लंबे समय से बंद पड़े हरियाणा ओलंपिक गेम्स का आयोजन एक बार फिर से करने जा रहा है।
Haryana Olympic Games : प्रशिक्षण देने के लिए बेहतर कोचों का इंतजाम करना हरियाणा ओलंपिक संघ का मुख्य उद्देश्य रहेगा
जल्द ही प्रदेश में हरियाणा ओलंपिक गेम्स आयोजित किए जाएंगे, ताकि हरियाणा के खिलाड़ियों की प्रतिभा को और बेहतर तरीके से निखारा जा सके। अनिल खत्री ने बताया कि हरियाणा के खिलाड़ियों को बेहतर डाइट उपलब्ध करवाना और खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए बेहतर कोचों का इंतजाम करना हरियाणा ओलंपिक संघ का मुख्य उद्देश्य रहेगा।
इतना ही नहीं हरियाणा के खिलाड़ियों को प्राइज मनी समय पर मिल सके इसके भी पुख्ता बंदोबस्त किए जाएंगे। अनिल खत्री का कहना है कि प्रदेश के ग्रामीण अंचल में बेहतरीन खेल प्रतिभाएं छिपी हुई है। इन्हें मौका मिल सके इसके लिए हरियाणा ओलंपिक संघ द्वारा बेहतर कदम उठाए जाएंगे। Haryana Olympic Games
UP में शराबियों की हुई मौज, CM योगी का ये फैसला सुन गदगद हो जाएंगे आप