India News (इंडिया न्यूज), Anil Vij : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज कांग्रेस पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि “कांग्रेस सारे देश के मुद्दों पर अपना दृष्टिकोण रखती है और देश की बड़ी बड़ी समस्याओं के बारे में बड़ी बड़ी बातें करते हैं, लेकिन ये अपनी ही पार्टी के एक यूनिट में एक ही प्रदेश में अब तक नेता प्रतिपक्ष तय नहीं कर पाए, जोकि बहुत ही निराशाजनक बात है”। Anil Vij
Anil Vij : ये अभी तक अपना नेता प्रतिपक्ष तय नहीं कर पाए
विज आज चंडीगढ़ में मीडिया कर्मियों द्वारा कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के चंडीगढ़ दौरे के दौरान हरियाणा कांग्रेस की मीटिंग लेने के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि 8 महीने के ज्यादा हो गए और ये अभी तक अपना नेता प्रतिपक्ष तय नहीं कर पाए हैं जोकि बहुत ही निराशाजनक बात है, जबकि कई मीटिंग हो हो चुकी है और इस बारे में अवगत भी कराया जाता होगा।
‘वही लड़ाते है और वहीं समझौते करवाते है’
उन्होंने कहा कि शायद राहुल गांधी हरियाणा की मीटिंग के लिए ही आ रहे हों। हरियाणा में कांग्रेस की फूट के बारे में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में विज ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि राजनीति बड़ी अजीब चीज है। वही लड़ाते है और वहीं समझौते करवाते है। Anil Vij
अग्निवीर भर्ती में आईटीआई पास को मिलेंगे 20 से 40 अतिरिक्त अंक, जानें किन्हें मिलेगा इन अंकों का लाभ