India News (इंडिया न्यूज), Anil Vij Lashed Out At Rahul Gandhi : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान के संबंध में आज राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राहुल गांधी ने भारत की तीनों सेनाओं का और भारत का अपमान किया है इसके लिए राहुल गांधी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि ऐसी स्थिति में देश के नायक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में इस प्रकार की शब्दावली का इस्तेमाल करना किसी गद्दारी से कम नहीं है और राहुल गांधी को इस अपराध के लिए देश की जनता को कभी भी माफ नहीं करना चाहिए। Anil Vij Lashed Out At Rahul Gandhi
Anil Vij Lashed Out At Rahul Gandhi : राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान दिया
विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान दिया, जिसको पाकिस्तान की मीडिया खूब चला रही है और इसमें एक पोस्टर भी वायरल हो रहा है कि ट्रंप कहते है मोदी जी क्या कर रहे हो और राहुल गांधी इशारे में कहता है नरेंद्र सरेंडर, के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। Anil Vij Lashed Out At Rahul Gandhi
ऑपरेशन सिंदूर में भारत को भारी सफलता मिली
विज ने कहा कि राहुल गांधी जी ने देश की सेना, प्रधानमंत्री और देश का अपमान किया है इसके लिए देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि इस युद्ध में भारत को भारी सफलता मिली है और पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया है तथा कईं बेस तबाह कर दिए गए हैं। ऐसी स्थिति में ऐसे शब्दों का इस युद्ध के नायक नरेंद्र मोदी के लिए इस्तेमाल करना किसी गद्दारी से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि देश को राहुल गांधी के इस अपराध के लिए कभी माफ नहीं करना चाहिए।
Anil Vij Lashed Out At Rahul Gandhi : आईपीएल विक्ट्री सेरेमनी में जिसके द्वारा चूक हुई, उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी चाहिए
आईपीएल विक्ट्री सेरेमनी के दौरान भगदड़ में कईं लोगों की जान गई जिस पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री का बयान सामने आया जिसमें उन्होंने कहा कि कुंभ में भी भगदड़ में बहुत लोगों की जान गई थी, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कर्नाटक सरकार की नाकामी बताया और कहा कि वहां के मुख्यमंत्री का आईपीएल विक्ट्री सेरेमनी को इस प्रकार से जस्टिफाई करना कि देश में कईं जगह ऐसी दुर्घटनाएं हुई है किसी भी प्रकार से ठीक नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा कि उनको इसमें जिस किसी की भी चूक हुई है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। Anil Vij Lashed Out At Rahul Gandhi
भारत ने जापान को पछाड़कर दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था बना
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है कि आर्थिक प्रगति के बगैर विशिष्ट भारत की बातें करना हवा-हवाई जैसा है, के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रियंका गांधी जी शायद कांग्रेस के कार्यकाल के समय का आर्थिक डाटा को देख रही है।
उन्होंने कहा कि देश तरक्की कर रहा है और देश मोदी जी के राज में चौथी अर्थव्यवस्था बना है। उन्होंने कहा कि जापान को पछाड़कर और 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हर स्तर पर प्रधानमंत्री के कार्यकाल में विकास के कार्य चल रहे हैं। इस प्रकार की परिस्थिति में ऐसे नकारात्मक बयान देना देश की तरक्की में रोड़े अटकाना है। Anil Vij Lashed Out At Rahul Gandhi