India News (इंडिया न्यूज), Waqf Amendment Bill 2025: संसद में वक्फ बोर्ड बिल पास हो गया है जिसको लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड के नाम पर जो सारे देश में जमीनों की लूट होती थी उसको रोकने के लिए ये बिल लाया गया। वहीं आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में बढ़ते नशे को पूर्व सरकारों की देन बताया। विज ने भूपिंदर सिंह हुड्डा के सवाल पर भी उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी जिसमे उन्होंने कहा था कि किसानों को लूटना और परेशान करना बीजेपी की नीति है।
- अखिलेश को भी दिया करारा जवाब
- केजरीवाल को भी लिया आड़े हाथों
अखिलेश को भी दिया करारा जवाब
संसद में वक्फ बोर्ड बिल पास हो गया है जिसको लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड के नाम पर जो सारे देश में जमीनों की लूट होती थी उसको रोकने के लिए ये बिल लाया गया। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि पहली बार ऐसा हुआ है इससे पहले भी पांच बार ऐसा हो चुका है।
वक्फ बिल का अखिलेश ने भी विरोध किया है इसपर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि देश के हित में हिंदू मुसलमानों के हित में सरकारों का काम होता है कि अगर कहीं लुट हो रही है तो उसको दुरुस्त करे। सांसद औवेसी ने संसद में ही वक्फ बोर्ड की प्रतियाँ फाड़ दी जिसपर अनिल विज ने कहा औवेसी तो हमेशा ऐसी हरकतें करते रहते है कि वो मीडिया में बने रहे इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा।
केजरीवाल को भी लिया आड़े हाथों
आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में बढ़ते नशे को पूर्व सरकारों की देन बताया जिस पर अनिल विज ने केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद नशा तेजी से बढ़ा है । उन्होंने कहा कि ज्ञान देने से चीजें ठीक नहीं होती चीजें तो धरातल पर काम करने से ठीक होती है । विज ने कहा कि धरातल पर कुछ होता नजर नहीं आ रहा। विज ने केजरीवाल को ज्ञान बहादुर बताया ।