India News (इंडिया न्यूज), Anil Vij’s Statement on Pakistan Issue : जम्मू और कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद आज हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। विज ने माना कि जम्मू कश्मीर का हमला प्री प्लान्ड स्क्रिप्ट थी। विज ने कहा आतंकियों के हेलमेट पर लगे थे, कैमरे से पाकिस्तान में बैठे उनके आका देख रहे थे कि टारगेट हिट हो रहा है या नहीं।

अनिल विज ने सिंधु जल समझौते पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि पाकिस्तान की किस्मत में अब रोना ही रोना है। विज ने इस दौरान पूर्व की कांग्रेस सरकार को भी निशाने पर लिया और कहा कि 1960 में हमारे कुछ पाक परस्त नेताओं ने हिंदुस्तान का ध्यान न रखकर पाकिस्तान को फायदा पहुंचाने के लिए यह ट्रीटी कर दी थी, लेकिन अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं वह वही करेंगे जिससे देश को फायदा होता हो। Anil Vij’s Statement on Pakistan Issue

पाकिस्तान के हमदर्द निकले टिकैत खानदान ये महाशय, भूल गए किसानों का मुद्दा…मुस्लिम देश के लिए मांग रहे मदद

  • राहुल के बयान पर मंत्री अनिल की प्रतिक्रिया, बोले – छोटी-मोटी बात पर बेशक हम लड़ते रहे, लेकिन बात ‘देश पर हमले’ की आती है तो हम साथ है और देश के लिए मिल-जुलकर लड़ेंगे

Anil Vij’s Statement on Pakistan Issue : यह हमारा पानी है हम इसे जैसे भी इस्तेमाल करें

जम्मू और कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा सिंधु जल समझौता रद्द करने के बाद पाकिस्तान को जाने वाला पानी बंद कर दिया गया था, जिसके बाद पाकिस्तान में इस को लेकर हो हल्ला मच गया, लेकिन अब जब पानी छोड़ दिया गया तब भी पाकिस्तान इस मुद्दे पर खूब हो हल्ला मचा रहा है, जिसको लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि पाकिस्तान की किस्मत में तो रोना ही रोना है, अगर हम पानी रोकते हैं तो भी रोता है अगर हम पानी छोड़ते हैं तो भी रोता है।

नरेंद्र मोदी वही करते है जिससे भारत को फायदा होता

विज ने कहा यह हमारा पानी है हम इसे जैसे भी इस्तेमाल करें। विज ने इस मसले पर एक बारी फिर पूर्व की कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा की यह तो 1960 में हमारे कुछ पाक परस्त नेताओं ने हिंदुस्तान का ध्यान न रखकर पाकिस्तान को फायदा पहुंचाने के लिए यह ट्रीटी कर दी। अभी उसने कहा लेकिन अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और नरेंद्र मोदी वही करते है जिससे भारत को फायदा होता है। Anil Vij’s Statement on Pakistan Issue

इसका हिसाब किया जाएगा और माकूल हिसाब किया जाएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले का जिक्र किया और देशवासियों को यह आश्वासन दिया कि हर हालत में इस नरसंहार का बदला लिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात में कही गई बात पर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि जब से जे एंड के में यह घटना घटी है, तब से मोदी जी साफ शब्दों में अपना संदेश दे रहे हैं, कि इसका हिसाब किया जाएगा और माकूल हिसाब किया जाएगा।

मोदी जी जो कहते हैं वह करके भी दिखाते हैं। उन्होंने करके दिखाया भी है। विज ने कहा सारा देश भी मानता है कि अगर मोदी जी कुछ कह रहे हैं तो वह करके जरूर दिखाएंगे। अब वह कब करेंगे, किस समय करेंगे यह सारा उच्च अधिकारियों के साथ मीटिंग करके तय होगा। विज कहा कि जब वह समय आएगा तो दुनिया देखेगी कि पाकिस्तान का क्या हाल होगा। Anil Vij’s Statement on Pakistan Issue

मुग़ल के चैप्टर्स को NCERT की किताबों से हटाने पर शिक्षा मंत्री ढांडा का बयान, बोले – ‘ये तो पहले ही हटा देना चाहिए था’, मुगल शासकों की जानकारी किताबों पर ‘बोझ’ थी 

Anil Vij’s Statement on Pakistan Issue : वह हिंदू और मुसलमान के बीच गैप डालना चाहते

जम्मू कश्मीर में जिस तरीके से हिंदुओं को चुन-चुन कर धर्म और जात पूछ कर गोली मारी गई, उससे सवाल यह उठता है कि क्या देश में हिंदू निशाने पर है ? इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा कि वह तो यही चाहते हैं कि हिंदू और मुसलमान अलग-अलग हो जाए, इसलिए उन्होंने एक-एक का नाम पूछ कर यहां तक की कपड़े उतरवा कर ‘ही हैव वेरीफाई’  कि हिंदू कौन है और उन्होंने हिंदुओं को ही गोली मारी। मंत्री विज ने कहा उन्होंने हिंदुस्तानियों को गोली नहीं मारी, उन्होंने हिंदुओं को गोली मारी, क्योंकि वह हिंदू और मुसलमान के बीच गैप डालना चाहते हैं, लेकिन वह किसी भी हालत में अपने मकसद में कामयाब नहीं होंगे।

Anil Vij’s Statement on Pakistan Issue : यह अच्छी बात है कि सभी ने इस मुद्दे पर साथ देने का विश्वास दिलाया

जम्मू कश्मीर में हुई आतंकी घटना के बाद राहुल गांधी अपने अमेरिका दौरा से वापस आए और जम्मू एंड कश्मीर में हुए आतंकी हमले के शिकार लोगों से मुलाक़ात की और उन्हें सांत्वना दी। राहुल गांधी ने इस दौरान बयान भी दिया कि केंद्र सरकार इस मामले में जो भी कार्रवाई करेगी वह सरकार के साथ है। Anil Vij’s Statement on Pakistan Issue

राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा  देश में छोटी-मोटी बात पर बेशक हम लड़ते रहे, लेकिन जब भी देश पर बड़ा हमला हुआ है. तो सभी मिलकर हम उसका मुकाबला करते हैं और यह अच्छी बात है कि सभी ने इस मुद्दे पर साथ देने का विश्वास दिलाया है। अनिल विज ने कहा की बाहर के भी कई शक्तिशाली देशों ने साथ देने का विश्वास दिलाया है, क्यूंकि नरेन्द्र मोदी सभी देशों में एक वशिष्ठ पहचान लिए हुए हैं और बड़े बड़े देशों के समर्थन पत्र उनको आये हैं।